यूपी के गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां रील्स बनाने में पद्मावत एक्सप्रेस से कटकर पति-पत्नी समेत 3 लोगों की मौत हो गई। तीनों ट्रैक के बीच में खड़े होकर रील्स बना रहे थे। वे इतने बिजी थे कि उन्हें न तो ट्रेन की हेडलाइट दिखाई दी और न ही हॉर्न सुनाई दिया। घटना मसूरी इलाके की है। हादसा इतना भयानक था कि तीनों के शव कई टुकड़ों में बंट गए। शव ट्रैक से 100 मीटर की दूरी में बिखरे पड़े थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस वालों को शवों के टुकड़ों को बीनकर उठाने में करीब 30 मिनट लगे। इसके बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। सड़क पर जरा सी लापरवाही बड़े हादसे में बदल सकती है। ये बात साबित होती है तमिलनाडु और महाराष्ट्र से सामने आए दो CCTV फुटेज से। पहला वीडियाे तमिलनाडु के थूथुकुडि का है जहां एक ट्रक में फंसी रस्सी वहां से निकल रहे बाइक सवार की गर्दन में फंस गई। स्पीड से जा रहा बाइक सवार पलटी खाकर गिर पड़ा।वहीं दूसरा वीडियो मुंबई के पवई का है जहां एक बुजुर्ग सड़क पार करते समय बस से टकराकर उसकी चपेट में आ गया। बस उसके ऊपर से निकल गई। इन दोनों ही घटनाओं में लोग बाल-बाल बच गए। अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर क्षेत्र में तैनात 4 महिला कॉन्स्टेबल का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि एक महिला कॉन्स्टेबल पतली कमरिया गाने पर डांस कर रही है। वहीं दो कॉन्स्टेबल उसका सपोर्ट कर रही हैं। बगल में खड़ी एक अन्य कॉन्स्टेबल वीडियो शूट कर रही है। इस पर हनुमानगढ़ी के पुजारी ने नाराजगी जताई है। वहीं SSP ने चारों कॉन्स्टेबलों को लाइन हाजिर कर दिया है। शेयर बाजार में हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार (15 दिसंबर) को गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 878 अंकों की गिरावट के साथ 61799 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार में लगातार तीन दिन की तेजी के बाद यह गिरावट आई है। वहीं निफ्टी 245 अंक बढ़कर 18414 के स्तर पर पहुंच गया