क्षेत्रीय
03-Mar-2023

लौंगूर प्रायवेट मैगनीज खदान के श्रमिकों को हक अधिकार दिलाने उठाई आवाज सांई कम्प्युटर एजुकेशन द्वारा युवक युवतियों को दिया निशुल्क प्रशिक्षण एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर महिला एवं बाल विकास का अमला बालाघाट खदान ठेका श्रमिक संगठन बालाघाट के द्वारा जिले में स्थित लौंगूर मैगनीज खदान में कार्यरत श्रमिकों की मांगों को लेकर ३ १२ को कलेक्ट्रेट पहुंच कलेक्टर व पेसीफीक मिनरल्स के प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन सौंपने पहुंचे संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि पेसीफीक मिनरल्स प्रायवेट लिमिटेड मैगनीज खदान लौंगूर में कार्यरत मजदूरों को उनका हक अधिकार नहीं दिया जा रहा है। खदान ठेकेदार द्वारा श्रम नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। श्रमिकों को पेमेन्ट पूरा नहीं दिया जाता हैए एकाउंट में वेतन नहीं दिया जाताए स्वास्थ्य सुविधा नहीं दी जा रही है। बालाघाट के हनुमान चौक स्थित साई कंप्यूटर एजुकेशन के द्वारा नगर पालिका एवं भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में ३ महीने का निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया है। जिसमें वैश्य समाज के लगभग ९२ युवक.युवतियों ने हिस्सा लिया और परीक्षा आयोजित की गई जिसमें पास होने वाले युवक.युवतियों को नगर के स्थानीय निजी लॉन में समारोह का आयोजन का जिसमें मंचासीन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से नगर पुलिस अधीक्षक अंजूल अयंक मिश्रा एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व वैश्य समाज अध्यक्ष तपेश असाटी की मुख्य अतिथि में प्रमाण पत्र वितरित किए गए हैं। सिंधी समाज द्वारा अमर शहीद हेमू कालाणी के जन्म शताब्दी के रूप में मना रहा है। हेमू कालाणी ने १९ वर्ष की अल्पायु में मां भारती की स्वतंत्रता के खातिर अंग्रेजों से स्वतंत्रता संग्राम में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उनके जन्म शताब्दी के अवसर पर ३१ मार्च को भारतीय सिन्धु सभा के द्वारा भोपाल के लाल परेड मैदान में जन्म शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है। जिसमें देश भर से करीब एक लाख सिन्धी समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत मु य अतिथि होंगे। . महिला एवं बाल विकास विभाग मे वर्षों से कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को नियमित किए जाने सीधी भर्ती पर रोक लगाने सहित अन्य मांगों को लेकर ३ को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं सहित बाल महिला एवं बाल विकास विभाग का पूरा अमला एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहा। जहां उन्होंने म.प्र बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संगठन के बैनर तले कलेक्टर को मु यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा कि १० मार्च तक मांगें पूरी नहीं हुई तो १५ मार्च से प्रदेश के सभी जिलों में अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएंगा बालाघाट में स्कूटी से गोमांस लाने की सूचना मिलने के बाद भरवेली पुलिस ने हीरापुर पंचायत के पास दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर भरवेली पुलिस ने रात २ बजे स्कूटी से गोमांस लेकर जा रहे रियाज और राजू उर्फ रजनीश बेदी को गिरफ्तार किया है। ग्रामीण थाना क्षेत्र के कोसमी में शुक्रवार की सुबह सनसनी मच गई। लोगों ने कुएं में युवती का शव देखा। उसकी पहचान कोसमी वार्ड क्रमांक १८ निवासी २३ वर्षीय विशाखा पिता नारायण यादव के रूप में हुई। यह आत्महत्या का मामला है या आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला यह जांच के बाद ही सामने आएगा। घटना की जानकारी के बाद ग्रामीण थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और कुएं से युवती का शव निकालकर बरामद करने के बाद शव पंचनामा कार्यवाही कर उसे पीएम के लिए भिजवाया।


खबरें और भी हैं