1 विश्व रेडक्रॉस दिवस पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा योगमणि ट्रस्ट के सहयोग से आदि शंकराचार्य चौक छोटी लाइन फाटक स्थित समन्वय सेवा केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर भरत यादव, डॉ जितेंद्र जामदार एवं रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव आशीष दीक्षित भी मौजूद थे । 2 कोरोना संक्रमण के मामले जहा तेजी से जबलपुर में पैर पसार रहे है ,वही प्रशाशन ,जनप्रतिनिधि इस महामारी की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है,जिसके चलते कैंट विधायक अशोक रोहाणी ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए साशकीय सिविल अस्पताल रांझी का निरीक्षण किया वही अस्पताल में मरीजो की सेवा में लगे डॉक्टर्स व स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कैंट विधायक द्वारा उन्हें हैड मास्क सहित पीपीई किट प्रदान की। 3 कोरोना संक्रमण महामारी में किये गए लॉक डॉउन के बाद जहा इस महामारी से बचाव के लिए इस विप्पति काल मे भी स्वछता को लेकर सजग साफाई कर्मी दिन रात अपनी सेवा प्रदान कर रहे है, जिसको देखते हुए रांझी वार्ड नं 7 के अंतर्गत पार्षद रजित यादव व कदम संस्था के सहयोग से सेवा कार्य मे लगे सभी सफाई कर्मियों का ढोल नगाड़ों और पुष्प वर्षा से सम्मान किया गया,वही कोरोना जैसी घातक बीमारी में भी वार्ड वार्ड जाकर सफाई व्यवस्था को चकाचौंध कर रहे सफाई कर्मियों को सम्मानित कर उन्हें पार्षद रजित यादव,व कदम संस्था के सदस्यों ने गल्प्स,मास्क,व सैन्टाइज़र,साबुन वितरित किया 4 कोरोना महामारी के कारण देश में चल रहे लाकडाउन का सबसे ज्यादा असर उन गरीब मजदूर परिवारो पर पड़ा है जो रोज खाते कमाते है,वही निगम प्रशाशन ने इनकी भोजन की व्यवस्था की लेकिन 3 मई के बाद से रांझी में निगम रसोई को बन्द कर दिया गया जिसके चलते गरीब जरूरतमन्दो को भोजन का संकट गहरा गया,जिसको देखते हुए कैंट विधयाक ने अपनी क्षेत्रीय जनता के लिए तत्काल अपने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दादा रसोई की सुरुवात करते हुए रोजाना असहाय गरीबो को दोनों वक्त भोजन देते हुए सेवा कार्य मे लगे हुए है