व्यापार
29-Oct-2020

1 कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण गुरुवार को बाजार में भारी बिकवाली है। इसके चलते मार्केट में दिग्गज कंपनियों के शेयरों पर दबाव है। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी शामिल है। आज कारोबारी दिन के दौरान आरआईएल की कीमत तीन महीने यानी जुलाई के बाद पहली बार 17ः टूटकर 2000 रुपए के नीचे पहुंच गया था, जो फिलहाल 2025 के भाव पर ट्रेड कर रहा है। शेयर अभी भी उच्चतम स्तर 14ः नीचे कारोबार कर रहा है। इससे पहले 22 जुलाई को कंपनी के शेयर का भाव पहली बार 2000 रुपए के स्तर को पार किया था। 2 सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि रिलायंस कम्युनिकेशंस के चेयरमैन अनिल अंबानी जैसे कॉर्पाेरेट कर्जदारों के व्यक्तिगत गारंटर के मामलों को एक जगह ट्रांसफर किया जाएगा। इसके बाद ही इस पर फैसला सुनाया जाएगा। कोर्ट ने कहा कि जो भी दिवालियापन की कार्यवाही को चुनौती देने वाले विभिन्न हाई कोर्ट में मामले दर्ज हैं, उन्हें एक जगह ट्रांसफर करने की जरूरत है। जज एल नागेश्वर राव की अगुवाई वाली बेंच ने ऐसे सभी मामलों को टॉप कोर्ट में ट्रांसफर करने के लिए एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड विकास मेहता के माध्यम से भारतीय दिवाला एवं दिवालियापन बोर्ड की ओर से दायर याचिका पर यह फैसला लिया है। 3 यस बैंक के बोर्ड से एसबीआई के मनोनीत निदेशक स्वामीनाथन जानकीरमन इस्तीफा दे दिया है। जानकीरमन ने 28 अक्टूबर को बोर्ड से इस्तीफा दिया। यस बैंक ने बुधवार को यह जानकारी दी। यस बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि जानकीरमन की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि एसबीआई जल्द उनके स्थान पर नए निदेशक को मनोनीत करेगा। फाइलिंग में दी गई जानकारी में कहा गया है कि 28 अक्टूबर से जानकीरमन का यस बैंक के बोर्ड से इस्तीफा प्रभावी हो गया है। 4 देश के हाईवे पर एक बार फिर कमर्शियल वाहनों की रफ्तार बढ़ी है। सितंबर महीने में टोल कलेक्शन का आंकड़ा प्री-कोविड स्तर के पार पहुंच गया है। जारी रिपोर्ट के मुताबिक लॉकडाउन के बाद पहली बार हाईवे पर भारी वाहनों आवागमन तेज हुई है। इसके वजह फेस्टिव सीजन है। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के रिसर्च फर्म ने देशभर के हाईवे पर इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन से संबंधित एक डेटा जारी किया है। इसमें कहा गया है कि सितंबर महीने में हाईवे पर कुल 11 करोड़ वाहनों का आवागमन हुआ। इससे टोल कलेक्शन का आंकड़ा 1,941 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गया। 5 बजट एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने एक नए तरह का चार्ज यात्रियों पर लगा दिया है। स्पाइसजेट एयरपोर्ट पर चेक-इन करने वाले यात्रियों से 100 रुपए सर्विस फीस वसूलेगा। हालांकि, कंपनी ने हवाई यात्रियों के लिए वेब चेक-इन अनिवार्य कर दिया है। कंपनी के इस कदम को रेवेन्यू के लिए एक नए रास्ते के रूप में देखा जा रहा है। कंपनी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। ट्वीट में कहा गया है कि ऑनलाइन चेक-इन करने के लिए हमारी वेबसाइट या ऐप पर विजिट करना होगा। उड़ान भरने के 60 मिनट पहले आपको फ्री में बोर्डिंग पास मिल जाएगा। 6 आयकर विभाग ने बुधवार को एक ट्वीट के जरिए बताया कि विभाग ने एक अप्रैल से 27 अक्टूबर तक 39 लाख से ज्यादा टैक्सपेयर्स को 1.26 लाख करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया है। इस दौरान 34,532 करोड़ रुपए का पर्सनल इनकम टैक्स रिफंड (पीआईटी) और 92,376 करोड़ रुपए का कंपनी टैक्स रिफंड किया गया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बताया कि उसने 39.14 लाख से अधिक करदाताओं को इस वित्त वर्ष में 27 अक्टूबर तक 1,26,909 करोड़ रुपए से ज्यादा का रिफंड जारी किया है। इस दौरान 37.21 लाख टैक्सपेयर्स को 34,532 करोड़ रुपए का पर्सनल इनकम टैक्स रिफंड (पीआईटी) और 1.92 लाख टैक्सपेयर्स को 92,376 करोड़ रुपए का कंपनी टैक्स रिफंड किया गया था। 7 कोरोना संकट के बीच फेस्टिव सीजन में ई-कॉमर्स कंपनियों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए भारी डिस्काउंट दिए। इससे कंपनियों के साथ नए ग्राहक भी जुड़े। इसमें छोटे शहरों के ग्राहकों की संख्या अधिक है। इसमें फ्लिपकार्ट ग्रुप की कंपनियों की ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रही। ग्रुप की कंपनियों में मिंत्रा भी शामिल है। कोरोना संकट के बीच ऑनलाइन खरीदारी में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसमें ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए टीयर-2 और टीयर-3 शहरों की भागीदारी सबसे ज्यादा अहम है। 8 शशिधर जगदीशन ने एचडीएफसी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर पद को संभाल लिया है। उन्होंने आदित्य पुरी का स्थान लिया है। पुरी पिछले 25 सालों से बतौर एमडी कार्यरत थे। इनके कार्यकाल में बैंक ने नई ऊंचाइयों को छूआ। 1995 में बैंक का मार्केट कैप 440 करोड़ रुपए था, जो आज 2020 में बढ़कर 6.63 लाख करोड़ रुपए हो गया है। आज एचडीएफसी बैंक का शेयर निवेशकों की पहली पसंद में शुमार रहता है। 9 कोरोना काल में भारत के स्टील निर्यात में काफी तेजी आई है। अप्रैल-जुलाई के बीच भारत का स्टील निर्यात पिछले छह सालों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। गौर करने वाली बात यह है कि भारत के निर्यात तेजी में बहुत बड़ा योगदान चीन का रहा है। डेटा के मुताबिक, भारत के निर्यात में दोगुना से ज्यादा की तेजी आई है। गलवान घाटी घटना के बाद भारत और चीन के बीच टेंशन चरम पर है। चीन की तरफ से मांग में तेजी को लेकर व्यापारियों का कहना है कि कीमत में आई कमी के कारण डिमांड बढ़ी है। कोरोना के कारण डमेस्टिक डिमांड में काफी गिरावट आई है। 10 प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एपल जल्द अपना सर्च इंजन लॉन्च कर सकती है। बता दें कि दुनियाभर में एपल यूजर्स की संख्या काफी ज्यादा है, जो अब तक आमतौर पर गूगल सर्च इंजन का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। लेकिन एपल के नए सर्च इंजन के आने से गूगल को जोरदार झटका लग सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कैलिफोर्निया कंपनी एपल अपने सर्च इंजन पर तेजी से काम कर रही है। एपल का गूगल कंपनी के साथ एक समझौता था, जिसके तहत डिवाइस में डिफॉल्ट सर्च इंजन के तौर पर गूगल का इस्तेमाल करता था। मतलब एपल की डिवाइस में पहले से ही गूगल सर्च इंजन मौजूद रहता था। इसके लिए गूगल की तरफ से एपल को करोड़ों रुपए दिए जाते थे। 11 कोविड-19 महामारी की वजह से वैश्विक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रवाह में 2020 की पहली छमाही में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 49 फीसदी की गिरावट आई है। विकासशील देशों के मुकाबले विकसित अर्थव्यवस्थाओं में यह प्रभाव अधिक गहरा रहा। संयुक्त राष्ट्र के ताजा व्यापार आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।


खबरें और भी हैं