सीएम शिवराज सिंह चौहान के ग्रह जिले सीहोर में सरकारी अनाज में चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। यहाँ वेयरहाउस संचालक और वेयरहाउस अधिकारियों की मिलीभगत से बड़ा खेल चल रहा है दरअरसल बीते दो वर्षों में आष्टा छेत्र के आधा दर्जन से ज्यादा वेयरहाउसो में चोरी,लूट और आग लगाने का खेल कर शासकीय अनाज की हेराफेरी कर सरकार को लाखों करोड़ों रुपये की चपत लगाई जा चुकी है । वेयरहाउस संचालक शासन प्रशासन की आँखों मे धूल झोंककर करोडो लाखों रुपये की धांधलियों कर अपने घड़े भर रहे है जिसके चलते एक बार फिर आष्टा के वेयरहाउस में चोरी हुई है और इस बार भी मास्टर माइंड रहे वेयरहाउस संचालक विशाल शिवहरे जिनके कारनामे, करतुते आष्टा से लेकर भोपाल तक चर्चाओं में बने रहते है इन्ही के कारण आष्टा के वेयरहाउसो में चोरी, लूट,आग का फर्जी खेल थमने का नाम ही ले रहे है ल अगर पुलिस इस मामले में ईमानदारी से जांच करेगी तो पुरानी लूट का खुलासा भी हो सकता है ।