राष्ट्रीय
23-Oct-2019

1 एमटीएनएल का बीएसएनएल में विलय होगा केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बुधवार को रबी की फसलों के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी समेत कई अहम फैसले हुए। आर्थिक संकट से जूझ रही सरकारी टेलीकॉम कंपनी एमटीएनएल का बीएसएनएल में मर्जर होगा। दोनों कंपनियों के रिवाइवल के लिए सरकार के लिए सरकार 29,937 करोड़ रुपए खर्च करेगी। 2 आखिरी दहशतगर्द लल्हारी का भी खात्मारू डीजीपी जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बुधवार को दावा किया कि राज्य से जाकिर मूसा के आतंकी संगठन गजवत उल हिंद का सफाया हो गया है। उन्होंने कहा कि इस संगठन का आखिरी आतंकी अब्दुल हमीद लल्हारी मंगलवार को अंवतीपोरा में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों के हाथों मारा गया। 3 बुल्गारिया से लंदन आए कंटेनर में 39 लोगों के शव मिले ब्रिटिश पुलिस को पूर्वी लंदन इलाके में बुधवार को एक कंटेनर में 39 लोगों के शव मिले। मृतकों में एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि यह कंटेनर 19 अक्टूबर को बुल्गारिया से आया था और वाटरग्लाडे इंडस्ट्रियल पार्क में मौजूद था। मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है। 4 आईटीसी ने दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट लॉन्च की आईटीसी ने दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट मंगलवार को लॉन्च की। इसकी कीमत 4.3 लाख रुपए प्रति किलो है। कंपनी ने अपने लग्जरी ब्रांड फैबेल की रेंज में श्ट्रिनिटी ट्रफल्स एक्ट्राऑर्डिनेएरश् नाम से ये चॉकलेट पेश की। दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट के तौर पर इसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया। 5 कमलेश तिवारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बुधवार को सामने आई। आरोपी अशफाक और मोइनुद्दीन ने बेरहमी से वारदात को अंजाम दिया था। कमलेश के सीने में चाकू से 15 वार किए गए। 18 अक्टूबर को लखनऊ में कमलेश की हत्या कर दी गई थी। 6 कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जीता चुनाव कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी ऑफ कनाडा ने चुनाव जीत लिया है, लेकिन पार्टी को अकेले दम पर बहुमत नहीं मिला। लिबरल पार्टी को 157 सीटों पर जीत मिली है, जो बहुमत के आंकड़े से 13 सीटें कम है। 7 कनाडा - जस्टिन ट्रूडो ने जीता चुनाव कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी ऑफ कनाडा ने चुनाव जीत लिया है, लेकिन पार्टी को अकेले दम पर बहुमत नहीं मिला। 8 सिंगर ने फिदायीन जैकेट पहनकर मोदी को दी धमकी पाकिस्तानी सिंगर राबी पीरजादा ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्द इस्तेमाल करते हुए धमकी दी। राबी ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की। इसमें वो फिदायीन हमलावरों जैसी जैकेट पहने नजर आ रही हैं। 9 जब तक मैं यहां हूं, यहां हर किसी का सम्मान होगा- सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष पद संभालने के बाद बुधवार को सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर बात की। गांगुली ने कहा कि चौम्पियन इतनी जल्दी खत्म नहीं होते। जब तक मैं यहां हूं, यहां हर किसी का सम्मान होगा। 10 शेयर बाजार फिर तेजी बनाकर हुआ बंद देश के शेयर बाजारों में एक दिन की गिरावट के बाद बुधवार को फिर से तेजी दर्ज की गई। बीएसई का सेंसेक्स 95 अंकों की तेजी के साथ 39,058 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 15 अंकों की तेजी के साथ 11,604 पर बंद हुआ।


खबरें और भी हैं