कोरोना के सीरियस केस में 93% तक कारगर है यह वैक्सीन देसी वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने कोवैक्सिन के तीसरे और अंतिम फेज का ट्रायल पूरा कर लिया है. साथ ही कंपनी ने तीसरे फेज के रिजल्ट आधिकारिक तौर पर जारी कर दिए हैं. बताया गया कि कोवैक्सिन कोरोना के गंभीर मरीजों और डेल्टा वेरिएंट के मरीजों पर भी असरदार पाई गई है. दुनिया भर में दहशत फैला रहे खतरनाक डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ कोवैक्सिन वैक्सीन 65.2% असरदार पाई गई है. जबकि गंभीर संक्रमण से बचाने के लिए कोवैक्सिन 93.4% प्रभावी बताई गई. Asymptomatic कोरोना मरीजों पर ये 63.6% कारगर साबित हुई. कोरोना - देश में 43,640 नए मरीज मिले देश में शुक्रवार को कोरोना के 43,640 नए मरीजों की पहचान हुई। 56,643 ठीक हुए और 722 की मौत हो गई। इसके साथ ही एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 14,034 की कमी आई। अब एक्टिव केस का आंकड़ा 5 लाख से कम हो गया है। CM का इस्तीफा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार रात करीब सवा 11 बजे राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया। वे सिर्फ 115 दिन ही मुख्यमंत्री रह पाए। इस्तीफे के बाद रावत ने कहा कि संवैधानिक संकट की वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है।अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर शनिवार को होने वाली विधायक दल की बैठक में फैसला लिया जाएगा। दूसरी लहर की अपेक्षा कमजोर रहेगी तीसरी लहर देश में कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर ने जबरदस्त कहर बरपाया है। इस बीच, तीसरी लहर आने की चेतावनी दी जा रही है। 'सूत्र' मॉडल के विश्लेषण में दावा किया गया है कि अगर कोरोना के म्यूटेट हुए वायरस की संक्रमण दर अधिक नहीं रही तो तीसरी लहर नाममात्र की रह सकती है। यानी की दूसरी लहर की अपेक्षा कमजोर रहेगी। प्रौद्योगिकी विकसित करने की जरूरत बीएसएफ के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू स्थित वायुसेना के ठिकाने पर ड्रोन से बम गिराने की हालिया घटना बहुत गंभीर और बहुत खतरनाक है और इस चुनौती से निपटने के लिए तुरंत प्रौद्योगिकी विकसित करने की जरूरत है।