राष्ट्रीय
18-May-2022

सुबह 07:37 पर लद्दाख में भूकंप के झटके बुधवार सुबह 07:37 पर लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई। भूंकप का केंद्र सतह से 32 किलोमीटर नीचे था। भूकंप के झटके लद्दाख के कारगिल से 177 किमी दूर महसूस किए गए। भूंकप से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। हार्दिक पटेल ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है. हार्दिक पटेल ने ट्वीट में लिखा कि आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं, मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी, जैश के आका के इशारे पर RSS मुख्यालय की रेकी नागपुर स्थित संघ मुख्यालय की रेकी करने वाले संदिग्ध आतंकी को नागपुर की एटीएस टीम ने जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रईस अहमद असदुल्ला शेख के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि रईस, आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम कर रहा था। सूत्रों के मुताबिक, रईस ने स्वीकार किया कि उसने पाकिस्तान में जैश के आका के इशारे पर RSS मुख्यालय में रेकी की थी। कार्ति चिदंबरम के करीबी को गिरफ्तार किया कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम के करीबी भास्कररमन को CBI ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर 263 चीनी नागरिकों को वीजा दिलवाने के लिए कथित तौर पर 50 लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप है। CBI ने मंगलवार को कार्ति चिदंबरम के 10 ठिकानों पर छापा मारा था। सरकारी एयरलाइन बेचने का फैसला आर्थिक संकट से उबरने के लिए श्रीलंका की रानिल विक्रमसिंघे सरकार ने सरकारी एयरलाइन बेचने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री की तरफ से इसका प्रस्ताव रखा गया है। इसके साथ ही सरकार ने नई करेंसी छापने का भी फैसला लिया है। फिलहाल, सरकार के पास कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए पैसा नहीं हैं। सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को बढ़त के साथ खुले। सेंसेक्स 236 पॉइंट की बढ़त के साथ 54,554 पर खुला जबकि निफ्टी 59 पॉइंट की बढत के साथ 16,318 पर खुला। आज सबसे ज्यादा तेजी IT और फार्मा में है। सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक टॉप गेनर्स है।


खबरें और भी हैं