1. 800 लोकेशन में प्रॉपर्टी के बढ़ेंगे 25% दाम जिले में 1 अप्रैल से उन इलाकों में प्रॉपर्टी खरीदना महंगा हो जाएगा जहां कलेक्टर गाइडलाइन से अधिक दर पर रजिस्ट्री हो रही है इनमें से चिन्हित लगभग 800 लोकेशन में प्रॉपर्टी खरीदना 25 फ़ीसदी तक महंगा हो सकता है। प्रशासन अब ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित करने में लगा हुआ है जहां पर कलेक्टर गाइडलाइन से अधिक दर पर रजिस्ट्री हो रही है। इस बार 1 अप्रैल के बाद से संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर जिला पंजीयक कार्यालय उपयोग करेगा। संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर रजिस्ट्री में स्टांप ड्यूटी की टैक्स चोरी रोकने के लिए बनाया गया अपडेटेड वर्जन है। जिसमें रजिस्ट्री होने वाली प्रॉपर्टी को विभाग के अधिकारी सेटेलाइट से सीधे देख सकेंगे। जिस जमीन अथवा प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री हो रही हैं उसका वास्तविक दरों पर पंजीयन हो सकेगा।डिस्टिक रजिस्टार उपेंद्र कुमार झा ने बताया कि जिला पंजीयक कार्यालय जल्द ही संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर उपयोग करने जा रहा है इस सॉफ्टवेयर से ऑनलाइन एग्जैक्ट लोकेशन देखी जा सकेगी। इसके अलावा टीएनसी की गाइडलाइन और डायवर्टेड तथा नोन डायवर्टेड लैंड की जानकारी भी इस एप्लीकेशन के जरिए पंजीयक कार्यालय को मिल सकेगी। 2. मदिरा प्रदेश कहने पर पूर्व सीएम का फूंका पुतला एमपी को मदिरा प्रदेश कहने के बयान पर आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का स्थानीय फव्वारा चौक में पुतला दहन किया गया। भाजपा नेताओं का कहना था कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश को मदिरा प्रदेश कहकर प्रदेश की जनता को अपमानित किया है। इस पुतला दहन कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के साथ भाजपा संगठन के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। बता दें कि बीते दिनों पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की शिवराज सरकार को नई शराब नीति को लेकर निशाना बनाया था। कमलनाथ ने कहा था कि मध्यप्रदेश अब मदिरा प्रदेश हो गया है। यहां पर भोजन महंगा और शराब सस्ती हो गई है। 3. भाजपा की विकास यात्रा में पहुंचे कांग्रेस के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा विकास कार्यों के बखान को लेकर प्रत्येक विधानसभावार विकास यात्रा निकाली जा रही है इसी क्रम में आज परासिया के शिवपुरी में विकास यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें जनप्रतिनिधि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार को आमंत्रित किया गया था।वे विकास यात्रा में शामिल होने शिवपुरी पहुंचे। जहां पर मंच से उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के शासनकाल की उपलब्धि का बखान करते हुए कहा कि जब कमलनाथ केंद्रीय मंत्री थे उस वक्त कोयलांचल क्षेत्र का विकास सर्वाधिक हुआ है। भाजपा कमलनाथ सरकार की उपलब्धि को अपने विकास कार्य में गिन रही है। भाजपा की सरकार में क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ।इस बयान को लेकर विकास यात्रा में माहौल गरमा गया था। भाजपा नेताओं ने इसे लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष का विरोध किया। 4. गांधी गंज लाइब्रेरी के पास बनेगा लेफ्ट टर्न गांधी गंज के व्यापारियों की मांग पर नगर निगम छिंदवाड़ा ने एक्शन लेते हुए गांधी गंज क्षेत्र में लाइब्रेरी के पास नए लेफ्ट टर्न का निर्माण किया है। नगर निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मांगो और ई ई ईश्वर सिंह चंदेली की उपस्थिति में इसकी शुरुआत हुई। इस अवसर पर गांधी गंज व्यापारी मंडल के प्रतिनिधि विशेष रुप से उपस्थित थे।20 दिन पहले गांधी गंज के व्यापारियों ने निगम से मांग की थी कि व्यापारिक क्षेत्र में भारी ट्रैफिक की समस्या रहती है इसलिए यहां लेफ्ट टर्न बनाए जाए। इसे लेकर आज निगम ने लेफ्ट टर्न की शुरुआत की। 5. पोस्टमार्टम के लिए 24 घंटे करना पड़ा इंतजार जिले के आदिवासी अंचल हर्रई में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर अक्सर मनमानी की शिकायत आती रहती है। बीते दिन दुर्घटना में मृत हुए व्यक्ति के पोस्टमार्टम को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सकों ने लापरवाही का ताजा उदाहरण प्रस्तुत किया है।बताया जाता है कि शव को 24 घंटे रखने के बाद डॉक्टरों के द्वारा इसका पोस्टमार्टम किया गया। मामले की शिकायत जिला प्रशासन को मिलने पर कलेक्टर ने इस संबंध में सीएमएचओ को निर्देश दिए जिसके बाद सीएमएचओ ने बीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस मामले को लेकर क्षेत्रीय विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह के द्वारा बीएमओ को हटाने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा गया है। 6. जीवीआईटी में वार्षिक उत्सव जिले के प्रतिष्ठित संस्थान गीता वर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के 18 वे वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्यातिथि नगरनिगम जलप्रदाय सभापति प्रमोद शर्मा एवं साथियों के द्वारा माँ सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।3 दिवसीय वार्षिकोत्सव के अंतर्गत आज स्थानीय चित्रांश मंगल भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआजिसमें जीवीआईटी के स्टूडेंट्स के द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गयीजीवीआईटी के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के हर रंग देखने को मिले छात्र/छात्राओं के द्वारा फिल्मी गानों पर डांस की शानदार प्रस्तुतियां दी गयी तो इसके साथ ही कुछ छात्र/छात्राओं ने आदिवासी लोकसंस्कृति की झलक प्रस्तुत की जिसने सबका मन मोह लियाकार्यक्रम में में विशिष्ट अतिथि युवा नेता जय सक्सेना यूथ कांग्रेस विधानसभा प्रभारी दीपक यादवअनंत श्रीवास्तव अभिषेक श्रीवास्तव एवं जिला कोचिंग एसोसिएशन के सुनील राजपूतसुधीश सक्सेना सहित अन्य लोग मौजूद थे। 7. राजस्व कर्मियों की निगम कमिश्नर ने ली बैठक नगर पालिक निगम सभाकक्ष में आज निगम कमिश्नर राहुल सिंह के द्वारा राजस्व कर्मियों की बैठक ली गई। जिसमें उन्हें राजस्व वसूली का लक्ष्य देकर निर्धारित अवधि में वसूली पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया। 8. कांग्रेस ने निकाली कैंडल मार्च दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर गुरुवार देर शाम कांग्रेस के द्वारा स्थानीय फव्वारा चौक में कैंडल मार्च निकाला गया था। जिसमें कांग्रेस के युवा नेताओं के द्वारा श्याम टॉकीज क्षेत्र में नाबालिक का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले दोनों आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक के नाम कोतवाली थाने में ज्ञापन दिया गया। 9. एमएलबी में हुई ओलंपियाड परीक्षा जिले में ओलंपियाड परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई। जिसमें इस बार 2 हजार 782 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। 23 फरवरी को आयोजित परीक्षा में 1496 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 92 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि 24 फरवरी को भी इस परीक्षा का आयोजन किया गया था ।परीक्षा के लिए एमएलबी स्कूल और बालक स्कूल चंदन गांव को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। 10. मां काली के पूजन दर्शन को कालीबाड़ी पहुंचे श्रद्धालु धरमटेकड़ी स्थित कालीबाड़ी मंदिर में मां काली की स्थापना के वार्षिकोत्सव पर दिन भर चहल पहल रही। सुबह से दर्शनार्थी यहां पूजा के लिए आते रहे।दोपहर बाद हुए मुख्य पूजन आयोजन के बाद देर रात तक यहंा श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। वार्षिकोत्सव पर मंदिर जहां बेहद आकर्षक रोशिनियों से सजाया गया था तो मां काली का भी विशेष श्रृंगार किया गया था। शाम चार बजे षोडश पूजन के साथ मुख्य पूजा अर्चना शुरू हुई। मंदिर के दो मुख्य पुजारियों ने विधि विधान और मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया