राष्ट्रीय
11-Mar-2020

1 मध्य प्रदेश में सियासी संकट लगातार बढ़ता ही जा रहा है. साथ ही राज्य की कमलनाथ सरकार पर भी तलवार लटकती नजर आ रही है. अब कांग्रेस अपने विधायकों को मध्य प्रदेश से राजस्थान की राजधानी जयपुर ले जाने की तैयारी कर रही है.ज्योतिरादित्य सिंधिया अब कांग्रेस से अलग हो चुके हैं. 2 मध्य प्रदेश बीजेपी के सभी विधायक विमान के जरिए देर रात 1रू00 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. बताया जा रहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट से सभी विधायकों को गुरुग्राम के मानेसर स्थित पांच सितारा रिसॉर्ट आईटीसी ग्रैंड भारत में शिफ्ट कर दिया गया. 3 मध्य प्रदेश में राजनीतिक संकट के बीच गुजरात में अब बीजेपी राज्यसभा चुनाव से पहले राजनीतिक तोड़जोड़ की तैयारी में जुट गई है. राज्यसभा की 4 सीटों के लिए 26 मार्च को गुजरात में विधायक वोट डालेंगे. 4 कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने कुछ नए यूरोपीय देशों के वीजा रद्द कर दिया है. मंगलवार को भारत सरकार ने फ्रांस, जर्मनी और स्पेन के नागरिकों का वीजा अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है. इन देशों के नागरिकों को फिलहाल भारत में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी. 5 चीन के बाहर जहां कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है वहीं चीन में कोरोना के कन्फर्म केस की संख्या में तेजी से कमी आ रही है. चीन के बाहर इटली में सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. दुनिया के 100 से ज्यादा देश कोरोना की चपेट में हैं. दुनिया भर में 4,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.


खबरें और भी हैं