पाथरी जलाशय की दुर्दशा को लेकर किसानों ने नेवरगांव मंदिर चौक में शुरू किया तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन वार्ड न ४ के बैगा मोहल्ला में तीन लोगों ने बैगा युवक से की मारपीट लंबित मांगों को लेकर कोटवारों हड़ताल पर जाने बनाई रणनीति जनपद पंचायत लालबर्रा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नेवरगांव के मंदिर चौक में किसान जागरण संगठन के द्वारा पाथरी जलाशय की दूर्दशा को लेकर किसानों के हित में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ०८ सितंबर से तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया गया है। धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि बर्बाद एवं तहस नहस हो चुकी पाथरी जलाशय की नहर अब खेतों की सिचांई करने में असमर्थ हैं ब्रिटिश शासनकाल में निर्मित पाथरी जलाशय की नहरें व माइनर अब जीर्ण शीर्ण अवस्था में है घास झाडियां एवं होल की भरमार है। 4 लाख 70 हजार रूपये की लागत से ठेकेदारी में किया गया कार्य अब भी अपूर्ण है अनेको बार अपनी जायज मागों के लेकर विभाग शासन प्रसाशन विधायक मंत्री सांसद एवं सरकार को किसान हित में ध्यानकर्षण कराया गया लेकिन किसी ने भी अभी तक संज्ञान नही लिया है वारासिवनी के वार्ड नंबर ४ बैगा मोहल्ला के एक बैगा आदिवासी युवक के साथ तीन लोगों द्वारा सार्वजनिक स्थल पर मारपीट किये जाने के विरोध में बैगा मोहल्ला के बैगा आदिवासियों ने आदिवासी विकास परिषद के बैनर तले ८ सितंबर को अंबेडकर चौक स्थित गार्डन से रैली निकाल अजाक्स थाना पहुंच थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ एस्ट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला कायम कर कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष दिनेश धुर्वे ने बताया कि वारासिवनी के तीन दबंग व्यक्तियों ने सिंकदर मिश्रा अमन पटेल अभिषेक सुराना ने राधे कुंभरे को सार्वजनिक स्थल पर बेल्ट से मारपीट कर जातिगत रूप से अपमानित किया गया। उन्होंने तीनों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की है और कार्यवाही न होने पर वारासिवनी व बालाघाट बंद करने की चेतावनी दी है। प्रतिवर्ष 24 जून को महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया जाता है। उससे दो दिन पहले ही यानी 22 जून को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। बीजेपी महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर गौरव यात्रा भी निकालती है। ऐसे में अब गोंडवाना स्टूडेंट फेडरेशन ने बालाघाट में खोले जाने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम महारानी दुर्गावती के नाम से किये जाने की मांग को लेकर ८ सितंबर को कलेक्टर कार्यालय पहुच मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया मध्यप्रदेश ग्राम रक्षक कोटवार चौकीदार संघ बालाघाट के बैनर तले कोटवारों की समस्याओं व लंबित मांगों को लेकर ८ सित बर को तहसील परिसर में बैठक आयोजित की गई। जिसमें अपनी जायज मांगों को लेकर काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने रणनीति बनाई गई। इस संबंध में संगठन के तहसील शाखा बालाघाट अध्यक्ष मुकेश पंचभावे ने बताया कि कोटवार संघ के प्रांतीय आव्हान पर कोटवारों को कलेक्टर रेट के बराबर पारिश्रमिक दिये जाने व मालगुजारी भूमि का मालिकाना हक लिखित में दिये जाने मांग को लेकर काफी लंबे समय से शासन-प्रशासन से धरना प्रदर्शन व ज्ञापन देकर निवेदन किया जा रहा है लेकिन हमारी मांगें नहीं सुनी जा रही है। जिससे अब हमें हड़ताल करने बाध्य होना पड़ रहा है। मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर जिले भर के पटवारियों द्वारा २८०० ग्रेड-पे दिये जाने व वेतन विसंगति सहित अन्य मांगों को लेकर गत २८ अगस्त से तहसील कार्यालय के समक्ष धरना देकर की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही। पटवारियों द्वारा धरना स्थल पर ही शुक्रवार को रक्तदान किया गया। इस संबंध में म.प्र पटवारी संघ जिलाध्यक्ष अरूण बिरनवार ने बताया कि सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। गत दिवस हवन पूजन किया गया व आज बालाघाट सहित बैहर तहसील क्षेत्र के पटवारियों ने भी रक्तदान कर सरकार से शीघ्र मांगें पूरी करने निवेदन किया गया है। जब तक मांग पूरी नहीं होती हड़ताल जारी रहेगी। लामता में कृष्ण जन्माष्टमी पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया 6 सितंबर की शाम को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा जैन भवन में कृष्ण जन्माष्टमी पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमे छोटे छोटे बच्चो को राधा कृष्ण बनाया गयाएवं बच्चो द्वारा डांस किया गया 7 सितंबर को लामता गांधी चौक में दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित किया गयाजिसमे आसपास के गांवो से आई टोलियो द्वारा बैंड बाजा के साथ मटकी फोड़ने का प्रयास किया गयाजिसमे लामता की मरारी मोहल्ला की टोली ने काफी प्रयास के मटकी फोड़ीमटकी फोड़ने वाली टीम को हुलासमल कोचर सरपंच लामता द्वारा 5100.00 का पुरुस्कार प्रदान किया गया जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर गढ़ी में यदुवंशी यादव समाज के द्वारा श्री कृष्ण भगवान की विभिन्न झांकियां के साथ शोभायात्रा निकाली गई। श्री कृष्ण का जन्म हर्षोल्लाह से मनाया गया। जगह-जगह रेलिया और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए वहीं राधा कृष्ण की वेश् भूषा में बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी वहीं देर रात मंदिरों में हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की नंद के आनंद भयो जय हो नंदलाल की के उद्घोष के साथ जन्मोत्सव मनाया गया। गढ़ी के यादव समाज के द्वारा सामुदायिक भवन आवास टोला में गढ़ी क्षेत्र के 25 पंचायत के यदुवंशियों यादव समाज को एकत्रित कर सभी को इस कार्यक्रम में शामिल किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया वारासिवनी थाना क्षेत्र के केरा में कृष्ण जन्माष्टमी के विसर्जन के बाद भोजन खाने से चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गई बताया जाता है कि केरा निवासी महेंद्र चौरे वाहन चालक हैए जिसकी पत्नी मीना चौरे और दो बच्चे है। ६ सितंबर को महेंद्र चौरे के पुत्र ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद पड़ोस में खाना खा लिया था। जबकि मीना चौरे और बेटी चहक ने घर में ही खाना खाया। खाना.खाने के बाद दोनों मां.बेटी को उल्टियां होने लगी और उनकी तबीयत बिगडऩे लगी। इसके बाद महेंद्र ने दोनों को जिला अस्पताल लाया। यहां रात में चहक ने दम तोड़ दिया। इसके शव का सुबह अस्पताल चौकी पुलिस ने पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।