क्षेत्रीय
आर्थिक आधार पर आरक्षण सहित कुल 20 सूत्रीय मांगों को लेकर करणी सेना का आंदोलन 4 दिनों तक चला । राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान से शुरू हुआ आंदोलन चौथे दिन भूख हड़ताल के साथ समाप्त हुआ । शिवराज सरकार में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया करणी सेना के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर के अनशन को तुड़वाने पहुंचे उन्होंने जीवन सिंह शेरपुर के साथ अन्य चार लोगों को जूस पिलाकर आमरण अनशन खत्म कराया और करणी सेना की मांगों पर 2 महीने के अंदर निर्णय लेने का आश्वासन दिया । जिसके बाद गुरुवार सुबह करणी सेना के तमाम लोग राजधानी भोपाल के एमपी नगर स्थित महाराणा प्रताप चौराहा पर पहुंचे जहां पदाधिकारियों ने महाराणा प्रताप को दूध से अभिषेक कराया ।