1 बीती रात परासिया में गैंगवॉर में 1 युवक की हत्या कर दी गई वही अन्य दो युवक घायल बताय जा रहे जिनका इलाज शासकीय अस्पताल छिन्दवाड़ा में जारी है।प्राप्त जानकारी अनुसार घटना इस प्रकार है कि कुछ दिनों पहले छिन्दवाड़ा के युवकों का परासिया,न्यूटन एवं शिवपुरी के कुछ यूको के साथ विवाद हुआ था जिसको लेकर छिन्दवाड़ा निवासी शिवा मालवी को समझौते के लिये परासिया बुलाया गया,जंहा शिवा अपने साथियों के साथ परासिया रवाना हुआ वही कोसमी के पास युवकों ने उन पर धारदार हतीयरो से हमला कर दिया जिससे शिवा मालवी जगह पर मौत हो गई और चंद्रदीप ढाकरिया निवासी बड़कुई और अंकित मालवी निवासी न्यूटन गंभीर रूप से घायल हो गए।सभी आरोपी फरार बताए जा रहे है वही पोलिस ने 4 युवकों को राउंडअप किया है। 2 हर साल की तरह इस साल भी दशहरे के दिन स्थानीय दशहरा मैदान में श्रीराम लीला का मंचन किया गया। जिसमें राम रावण प्रसंग के बाद युद्ध का दृश्य मंचन हुआ और श्रीराम के एक बाण से रावण का वध हुआ। श्रीराम द्वारा मारे गए तीर से दशहरा मैदान में रावण के पुतले का दहन हुआ। इस साल आयोजन में खास यह रहा कि, बेहद कम दर्शकों के लिए व्यवस्था बनाई गई, आतिशबाजी नही हुई, और 101 फीट की जगह 21 फीट के रावन का दहन किया गया। 3 हवन पूजन प्रसाद वितरण के बाद दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हो चुका है । शहर की ढाई सौ से अधिक दुर्गा प्रतिमाओं के लिए 50 से अधिक जलाशयों को प्रसाशन ने निर्धारित किया था जिसमे 25, 26 और 27 अक्टूबर तक दुर्गा प्रतिमाएं विर्सर्जित की जायेगी। बता दे कि सबसे अधिक दुर्गा प्रतिमाएं छोटा तालाब के बने हुए कुंड में क्रेन के द्वारा विर्सर्जित की जाती है 4 पिछले 2 माह से पहली बार 2 पॉजिटीव मिले है। सोमवार दशहरे के दिन दोपहर 3 बजे तक आई जानकारी के अनुसार कुल पजिटिवो की संख्या 1830 हो चुकी है जिसमे 1725 ठीक हो चुके है, जबकि 36 की मौत के बाद 69 अब भी आईसोलेशन में है। 198 सैम्पलों की रिपोर्ट अब भी आना बाकी है । 5 स्थानीय बरारीपुरामता मंदिर के पास बीती रात शराब पीकर कुछ युवकों ने जमकर मार पीट की जजिस्से स्थानीय निवासियों में भय व्याप्त है,प्राप्त जानकारी के अनुसार बरारीपुरा माता मंदिर के पास मनोहर ठाकरे अपने कुछ दोस्तों के साथ बैठ हुआ था तभी वँहा शारदा चैक निवासी अनिमेष कहार,बॉबी पवार,अंकित और रउआ शराब के नशे में मंदिर के अंदर प्रवेश कर रहे थे मना करने पर विवाद करने लगे और वही पड़ा पत्थर उठा के मनोहर के सर पर पटक दिया और पथराव करने लगे जिससे अमित घोरसे,पंकज घोरसे,पंकज ठाकरे गंभीर रूम से घायल हो गए।जिसमे पंकज घोरसे का शासकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है वही बाकी लोगो का इलाज का उन्हें मुलायजा कर छुट्टी दे दी गई।पुलिस ने मारपीट और जान से मारने सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। 6 पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवम सांसद नकुलनाथ की ओर से नवरात्रि एवम विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए जिले एवम प्रदेश वासियों के लिए मंगल कामना की है। 7 छिन्दवाडा रेलवे के फ्रंटलाइन स्टाफ चीफ लोको इंस्पेक्टर-जे पी उइके,चीफ क्रू कंट्रोलर-महेश पाल,लोको पायलट-मोहन पी,सुरेन्द्र पाली,राज किशोर तिवारी,हेमंत मस्तकार,चंदन बट्टी, लोको पायलट शंटिग-विजय मालवीय,भाग्यवान पी, सहायक लोको पायलट- पूर्णिमा रंगाडे,विजय कुमार, सुनील कोल्हे, नितिन वानखेडे,आदि ने दशहरा पूजा के उपलक्ष्य पर लोको मोटिव,लाँबी एवं टूलबाक्स का पूजन किया। 8 पुलिस थाना जुन्नारदेव के अंतर्गत आने वाली पुलिस चैकी डूंगरिया में आज दशहरे के दिन चैकी प्रभारी रमेश दुबे आरक्षक संतोष ठाकुर और स्टाफ के साथ चैकी प्रभारी द्वारा दशहरे के पावन पर्व पर चैकी में अस्त्र शस्त्र और वाहनों की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई द्य 9 प्रदेश सरकार ने सभी के लिए सोमवार को दशहरे के अवसर पर छुट्टी तो घोषित कर दी ,परन्तु मप्र पूर्व छेत्र विद्युत वितरण कंपनी खुद को इससे अलग मानते हुए अपने कर्मचारियो के लिए बिल वसूली का फरमान जारी कर दी है। जिसके लिए कर्मचारी अपनी छुट्टी को छोड़कर या तो कैश काउंटर खोलकर बैठे रहे या फिर फील्ड में बिलो की वसूली करते हुए घूमते रहे जिले के कर्मचारियों में इसको लेकर काफी आक्रोश रहा। 10 जुन्नारदेव नव दुर्गा विसर्जन के लिए नगर पालिका प्रशासन ने बंधे में बांध बांधकर सुविधाजनक व्यवस्था बनाई है द्य जिसकी निगरानी के लिए पुलिस थाना जुन्नारदेव के टी आई राजेंद्र सिंह बिसेन के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात है द्यनगरपालिका के गोताखोर भी विसर्जन स्थल पर उपस्थित है द्य लेकिन इस दौरान सीमित संख्या के नियम और फिजिकल डिस्टेंस का बिल्कुल भी पालन नही किया जा रहा है 11 उम्र 20 साल, लेकिन अपराध करने की एक लंबी फेहरिस्त, हाल ही में अमरवाड़ा पुलिस ने एक युवक को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया है। युवक अभिषेक शर्मा अपनी कमर में पिस्टल खोंसकर घूम रहा था। उस पर पास्को एक्ट सहित पहले भी कई मामले चल रहे है। 12 चांद थानांतर्गत भांडपीपरिया में पेंच नदी में स्थानीय युवक का शव मिला है जो कि भांड पिपरिया के बर्रा टोला का निवासी बताया जा रहा है।मौके पर पुलिस पहुचकर मामले की जांच कर रही है।