मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा शिवराज सरकार से आरपार के मूड में है । संयुक्त मोर्चा अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार से नाराज है दरअसल मोर्चा द्वारा पिछले लंबे समय से लगातार अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगाई जा रही है बावजूद इसके अभी तक उनकी मांगों पर सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है जिसके बाद संयुक्त मोर्चा ने शनिवार को राजधानी भोपाल में प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया जिसमें 10 संभाग और 52 जिलों के तमाम पदाधिकारी शामिल हुए इस बैठक में निर्णय लिया गया कि 19 जून से चरणबद्ध आंदोलन शुरू होगा इस आंदोलन के बाद भी अगर सरकार ने संयुक्त मोर्चा की मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया तो फिर इसके बाद राजधानी भोपाल में तमाम जिलों के अधिकारी कर्मचारी पहुंचकर सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ेंगे ।