क्षेत्रीय
01-Apr-2023

छिंदवाड़ा जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहने इन दिनों दफ्तरों में चक्कर काटकर योजना में नाम जुड़वाने के लिए काफी परेशान हो रही है। आलम यह है कि दस्तावेजों की प्रक्रिया पूरी करने में आवेदकों के माथे से पसीना छूटने लगा है। लाडली बहना योजना के लिए परिवार की समग्र आईडी और स्वयं की समग्र आईडी बैंक खाते से लिंक आधार कार्ड और मोबाइल नंबर अनिवार्य बताया गया है। लेकिन इन दस्तावेजों को पूरा करने में कई तकनीकी समस्याएं लाडली बहनों को आ रही है। दरअसल ईकेवाईसी आधार कार्ड अपडेशन आधार कार्ड का समग्र आईडी से लिंक होना परिवार की समग्र आईडी में नाम जुड़वाना बैंक में जो पुराने खाते खोले गए थे लेनदेन के अभाव में उनका डेड हो जाना जैसी कई समस्याएं लाडली बहना योजना के आवेदन जमा करने में आ रही हैं। जिसे लेकर आवेदक खासे परेशान है। लाडली बहना योजना के लिए लगाए गए कैम्पो से ज्यादा भीड़ नगर निगम और जनपद पंचायतों में आधार अपडेशन ईकेवीआइसी और समग्र आईडी बनाने के लिए लग रही है।छिंदवाड़ा नगर पालिक निगम में स्टाफ की कमी लाडली बहना योजना की प्रोग्रेस रिपोर्ट में सबसे बड़ी कमी का कारण बनी हुई है। दरअसल नगर पालिक निगम के पास सीमित स्टाफ है। आधा अमला राजस्व कर वसूली और स्वच्छता में जुटा हुआ है। ऐसी स्थिति में सीमित स्टाफ के साथ लाडली बहना योजना का काम निगम कर्मियों के लिए चुनौती बन रहा है।


खबरें और भी हैं