क्षेत्रीय
पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गृहमंत्री बाला बच्चन के केंद्र सरकार द्वारा बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत राशि नहीं उपलब्ध करवाने को लेकर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि किसानों की मदद के नाम पर प्रदेश की जनता को सरकार गुमराह कर रही है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार पर ठीकरा फोड़ने के बजाए पहले यह बताए कि अपनी ओर से अभी तक बाढ़ प्रभावितों और किसानों को कितनी मदद की गई है। उन्होंने सरकार से बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए श्वेत पत्र जारी करने की मांग भी की है।