क्षेत्रीय
03-Aug-2022

भोपाल में सावन के महीने में शिवलिंग को पत्थर से तोड़ने की घटना सामने आई है । इस घटना के बाद से हिंदू संगठनों में खासी नाराजगी है । पूरी घटना राजधानी के पुट्ठा मील स्थित वीर सावरकर चौक हनुमानगंज थाना की है । जहां अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंदिर में शिवलिंग को पत्थर से तोड़ा । स्थानीय लोगों ने बताया कि वे रोजाना की तरह सुबह जब मंदिर में दर्शन करने पहुंचे तो मंदिर में शिवलिंग टूटा पड़ा था । और उसके पास एक पत्थर भी रखा हुआ था । इस पूरी घटना की जानकारी स्थानीय रहवासियों ने तुरंत पुलिस को दी । पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है । स्थानीय निवासियों के मुताबिक मंदिर के पास में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति साइकिल से उतरकर मंदिर में जाता दिखाई दे रहा है । पुलिस और स्थानीय लोगों को ऐसी आशंका है कि इसी व्यक्ति ने मंदिर में शिवलिंग को पत्थर से तोड़ा है । फिलहाल पुलिस सीसीटीवी में दिख रहे व्यक्ति की तलाश में जुटी है । हिंदू संगठनों ने शिवलिंग को तोड़ने वाले अपराधी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है और ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी प्रशासन को दी है ।


खबरें और भी हैं