इस राज्य ने 1.23 लाख डेथ सर्टिफिकेट किए जारी गुजरात में अब एक सरकारी डिपार्टमेंट के आंकड़ों ने ही कोरोना से हो रही मौतों के सरकारी आंकड़ों को सवालों के घेरे में ला दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में बीते 71 दिनों में 1.23 लाख डेथ सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं जबकि इनमें से कोविड से हुई मौतों का आंकड़ा सिर्फ 4218 ही बताया जा रहा है. कोरोना - अब सिर्फ 10 राज्य बढ़ा रहे चिंता पिछले दो हफ्तों से जो संकेत मिल रहे हैं उससे लगता है कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर अपने चरम से गुजर चुकी है या फिर अगले कुछ दिनों में उससे गुजर जाएगी।लेकिन, 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश इसलिए टेंशन दे रहे हैं, क्योंकि वहां पॉजिटिविटी रेट 25 फीसदी पर बरकरार है। यह राज्य है केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम , पुडुचेरी , ओडिशा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और मणिपुर । कोरोना को लेकर पीएम दिखे चिंतित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को किसान सम्मान निधि स्कीम की 8वीं किस्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जारी की। इस दौरान प्रधानमंत्री के संबोधन में कोरोना को लेकर उनकी चिंता साफ नजर आई। मोदी ने कहा कि हम एक अदृश्य शत्रु का सामना कर रहे हैं। इससे युद्धस्तर पर लड़ाई जारी है। असम के तिनसुकिया में ग्रेनेड विस्फोट असम के तिनसुकिया जिले में एक बार फिर से ग्रेनेड विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट से कथित तौर पर 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है, ये विस्फोट तिनसुकिया के तिंगराई बाजार में हुआ है. पिछले 10 दिनों में दिल्ली में 10 हजार मरीज कम देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आज संक्रमण दर 12 फीसदी है. 22 अप्रैल को ये दर 36 फीसदी थी. पिछले 10 दिनों में दिल्ली में 10 हजार मरीज कम हो गए हैं. अक्षय तृतीया पर आज खुले यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर आज दोपहर सवा 12 बजे यमुनोत्री के कपाट खुले। इस दौरान पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से करवाई गई। इसके लिए चारधान देवस्थानम बोर्ड ने 1101 रुपए मंदिर समिति के अध्यक्ष और उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान को दिलाए। ये धनराशि पव उनियाल के माध्यम से दिलवाई गई है। कोविशील्ड वैक्सीन की डोज के बीच गैप बढ़ाने के फैसले का अदार पूनावाला ने किया स्वागत कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की दो डोज के बीच गैप को बढ़ाने को लेकर सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ आदर पुनावाला ने सही वैज्ञानिक निर्णय करार दिया है. पूनावाला के मुताबिक वैक्सीन की डोज के बीच के गैप बढ़ने से इसका प्रभाव बढ़ेगा और प्रतिरक्षा में भी इजाफा होगी. बंगाल में सरेआम राज्यपाल का विरोध बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को गुरुवार को काले झंडे दिखाए गए। धनखड़ कूचबिहार के दौरे पर चुनावों के बाद हो रही हिंसा में प्रभावित लोगों से मिलने गए थे। सीतलकुची इलाके में उनके काफिले को भीड़ ने काले झंडे दिखाए, वहीं दिनहटा वापस जाओ के नारे लगाए। करीब 1000 रुपए में लगेगी स्पूतनिक वी वैक्सीन कोरोना संकट के बीच रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी की कीमत का खुलासा हो गया है। भारत में इस वैक्सीन की मार्केटिंग करने वाली कंपनी डॉ. रेड्डी के मुताबिक, स्पूतनिक वी की एक डोज करीब के लिए करीब 1,000 रुपए खर्च करना होंगे। अक्षय तृतीया पर सस्ता हुआ सोना अक्षय तृतीया के शुभ मौके पर सोने में गिरावट देखी जा रही है. 14 मई यानी आज सोना सस्ता हो गया है. आज सोने की कीमतों में 73 रुपये की गिरावट आई है. ऐसे में 10 ग्राम सोना महज 47365 रुपये में खरीद सकते हैं रवि शास्त्री ने नंबर-1 टेस्ट रैंकिंग पर जताई खुशी भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने लगातार पांचवें साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर अपना स्थान बरकरार रखने के लिए अपनी टीम की सराहना की है. शास्त्री ने ट्वीट किया, इस टीम ने नंबर-1 का ताज हासिल करने के लिए दृढ़ संकल्प और अटूट ध्यान दिखाया है. यह कुछ ऐसा है जो लड़कों ने अपनी मेहनत के दम पर अर्जित किया है.