स्वास्थ्य शिविर के लिए विधायक गौरीशंकर बिसेन ने की साफ-सफाई आयुष मंत्री ने मजदूरों से विडियो कॉलिंग कर कहा नहीं होगा पादरीगंज डिपो परिवर्तित जालंधर राऊरकेरा और बेलगाम ने जीते मैच लालबर्रा में १४ और १५ दिसम्बर को भव्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें चिरायु हॉस्पिटल भोपाल से डॉक्टरों की टीम भी पहुंच रही है इसी कार्यक्रम के लिए स्वच्छता अभियान चलाकर विधायक गौरीशंकर बिसेन सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारीयों ने साफ-सफाई की साथ ही कचरे के लगे ढेर को भी कचरा वाहन में डाला गया। यह स्वास्थ्य शिविर गल्र्स कॉलेज में आयोजित किया जाना है और गाड़ी की पार्किंग के लिए जगह बनायी गई है। आयुष मंत्री कावरे ने पादरीगंज डिपो में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे मजदूरों से बालाघाट कार्यालय से विडियो कॉलिंग कर कहा कि ग्राम पंचायत पादरीगंज में स्थित वन विकास निगम के बांस डिपो को कनकी स्थानांतरित नहीं किया जाएगा। कुछ स्वार्थी तत्व मजदूरों को गुमराह कर राजनीतिक रोटी सेक रहे हैं। मंत्री ने कहा है कि उन्होंने प्रबंध संचालक को इस संबंध में पत्र लिखा है एवं उनकी संचालक से बात हो चुकी है जिससे पूरी तरह वह आश्वस्त है। मजदूर किसी के बहकावे में ना आए उनकी रोजी.रोटी पर किसी प्रकार का संकट मंडराने नहीं दिया जाएगा। शहीद चन्द्रशेखर आजाद खेल मैदान में जिला प्रशासन व नेहरू स्र्पोटिंग क्लब के तत्वाधान में आयोजित स्वर्गीय नारायणसिंह मेमोरियल अखिल भारतीय स्वर्ण कप हॉकी टूर्नामेंट के ५ वे दिन तीन क्वाटर फाइनल मैच खेला गया। जिसमें पहला मैच ईएमई जालंधर व सेफई ईटावा के मध्य खेला गया। जिसमें जालंधर २-० गोल से विजयी होकर सेमी फाइनल में पहुंची। दूसरा मैच सेल राऊरकेरा व नेहरू स्र्पोटिंग क्लब बालाघाट के बीच खेला गया। जिसमें राऊरकेरा ४-० गोल से विजयी हुई। तीसरा मैच मराठा रेजीमेंट बेलगाम व आरडबल्यूएफ बैंगलुरू के बीच हुआ जिसमें बैंगलुरू २-१ गोल से विजयी हुई। लालबर्रा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेहरर्ई की ट्री नेचर समिति के द्वारा प्राथमिक शाला मशीन टोला व धारसाई टोला के पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों को ठंड से बचने के लिए गरम कपड़े स्वेटर का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर व दीप प्रज्वलित कर अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। इसके पश्चात ट्री नेचर समिति के द्वारा स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में ट्री नेचर समिति बेहरर्ई के सभी सदस्य व शाला के शिक्षक शिक्षिकाएं तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे। खैरलांजी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कु हली के ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर शराब व जुआ सट्टा बंद कराने की मांग को लेकर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि २ अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत में ग्राम सभा में नशा मुक्ति के तहत शराब पूरी तरह गांव में बंद करने का प्रस्ताव पारित किया गया है। उन्होंने कहा कि गांव में शराब व जुआं सट्टा का कारोबार चलने से गांव का माहौल गंदा हो रहा है जिससे उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि इस अभियान में सहयोग प्रदान कर नशा पर अंकुश लगाया जाए। लामता क्षेत्र के ग्राम पंचायत मौरिया अंतर्गत ग्राम पांडेवाड़ा के ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंच राजस्व भूमि को वन विभाग को न दिये जाने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव से लगी राजस्व की भूमि है जिसमें ग्रामीणों का निस्तार होता है। इस भूमि को वन विभाग को देने की मंशा बनाई गई है जो अनुचित है। उन्होंने कहा कि राजस्व भूमि को वन विभाग को देने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। हमारी मांगों पर अमल नहीं किया गया तो आंदोलन करने बाध्य होना पड़ेगा। आपने मनुष्य का अंतिम संस्कार तो कई स्वरूपों में देखा होंगा लेकिन आज भी मूक जीवों के प्रति भी ऐसा प्रेम देखनों को कम ही मिलता है जीं हां जहां गौ माता का निधन के पश्चात साज-सज्जा से शव यात्रा निकाली और नम आंखो से दहा संस्कार किया मुडऩ सस्कांर और आत्मा की शांती के लिए मृत्युभोज भी गांव वालों ने रखा। आईये जानते है कुछ स्नेह हमेशा मनुष्य के प्रति ही नहीं अपितु कुछ मूक जीवों के प्रति भी होता है ऐसा ही एक उदाहरण बालाघाट जिले के ग्राम हट्टा में हुआ जो अंतिम समय में आंखो को नम कर गया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल रामपायली में पदस्थ शिक्षक राजीव वैष्णव व छात्राओं के बीच का विवाद जोर पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को स्कूल के आधा सैकड़ा छात्र-छात्राओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच शिक्षक के बचाव में कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंप स्कूल में जो विवाद चल रहा है उसका निराकरण करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने पहुंचे विद्यार्थियों ने बताया कि भीम आर्मी के पदाधिकारियों द्वारा छात्राओं के साथ शिक्षक वैष्णव पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। जातिगत राजनीति कर स्कूल का माहौल बिगाडऩे का कार्य किया जा रहा है जिससे एक सप्ताह से पढ़ाई प्रभावित हो रही है।