अंतर्राष्ट्रीय
19-Nov-2020

अगर आपका फेसबुक अकाउंट है तो आप इंटरनेट पर कहीं भी जो कुछ करते हैं, उसकी जानकारी फेसबुक रिकॉर्ड कर रहा है। यही नहीं, ट्विटर, गूगल और फेसबुक मिलकर विभिन्न लोगों विचारों और ट्रेंड्स को रोकने के लिए उन्हें सामूहिक सेंसर की रणनीति बना रहे हैं। उन्होंने अपने प्लेटफार्म पर किन लोगों पर क्या कार्रवाई की। यह जानकारी तो उसके पास है लेकिन इसे वे अमेरिकी सरकार से साझा करने को तैयार नहीं। यह खुलासा अमेरिका की सीनेट न्यायिक समिति की फेसबुक सीईओ डोर्सी से पूछताछ के दौरान हुआ। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने तीन नवंबर को हुए चुनाव में जीत दर्ज की है। ट्रंप ने इसके साथ ही पूरे अमेरिका में चुनाव में धांधली के आरोपों को भी दोहराया। ट्रंप ने बड़े अक्षरों में ट्वीट किया, मैंने चुनाव में जीत दर्ज की। पूरे देश में चुनाव में धोखाधड़ी हुई। इसके साथ ही उन्होंने एक ट्वीट अमेरिका के मानचित्र के साथ टैग किया जिसमें कहा गया है कि उन्हें पिछले चुनाव के मुकाबले 1.01 करोड़ अधिक मत मिले हैं जिनमें हिस्पैनिक बहुल इलाके भी शामिल हैं। चीन के अधिकारियों ने दावा किया है कि भारत सहित विभिन्न देशों से आयातित प्रशीतित उत्पादों के पैकेट पर कोरोना वायरस मिले हैं। कई देशों ने चीन के इस दावे की आलोचना करते हुए कहा है कि जांच और पाबंदियां वैज्ञानिक तथ्य पर आधारित नहीं हैं और इससे व्यापार बाधित होगा। चीन के सरकारी ग्लोबल टाइम्स अखबार में बुधवार को कहा गया कि भारत, रूस और अर्जेंटीना से आयातित प्रशीतित उत्पादों के पैकेटों की चीन में की गई जांच में कोरोना वायरस मिले हैं। इसमें कहा गया है कि भारत से आयातित प्रशीतित बटरफिश के पैकेट, रूस के सैल्मन पैकेट और अर्जेंटीना से आए प्रशीतित मांस के पैकेट के नमूनों की जांच में कोरोना वायरस मिला। अमेरिका के पूर्व सर्जन-जनरल विवेक मूर्ति और स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अरुण मजूमदार को बाइडन और कमला हैरिस प्रशासन की कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोविड-19 से निपटने के लिए विवेक मूर्ति को स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्रालय की जिम्मेदारी मिल सकती है जबकि प्रोफेसर अरुण मजूमदार को ऊर्जा मंत्री बनाया जा सकता है। अमेरिकी मीडिया द वाशिंगटन पोस्ट और पोलिटिको में यह जानकारी प्रमुखता से प्रकाशित की गई है। 43 वर्षीय विवेक मूर्ति सत्ता हस्तांतरण के कोविड-19 सलाहकार बोर्ड के सह अध्यक्ष भी हैं। वे कोरोना वायरस संबंधी मामलों को लेकर बाइडन के निकट सहयोगी रहे हैं। बीबीसी ने राजकुमारी डायना के साथ 1995 में एक विस्फोटक साक्षात्कार के बारे में जांच शुरू करने की घोषणा की है। जिसमें राजकुमारी डायना ने पहली बार अपने पति राजकुमार चार्ल्स के विवाहेतर संबंधों से लेकर उनकी बीमारी, उनके बच्चे, मीडिया और ब्रिटेन में राजशाही के भविष्य तक सभी विषयों पर खुलकर बातचीत की थी। निगम ने कहा कि उसने सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जॉन डायसन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है, जो जांच का नेतृत्व करेंगे। यह मामला दिवंगत राजकुमारी के भाई चार्ल्स स्पेंसर के कॉल के बाद सामने आया है। अमेरिका ने एक बार फिर तिब्बती धर्मगुरु को लेकर चीन पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा है कि उसके पास अगला दलाई लामा चुनने का कोई धार्मिक आधार नहीं है। अमेरिका के शीर्ष राजनयिक सैमुअल डी. ब्राउनबैक ने यह भी कहा कि तिब्बती बौद्ध सैकड़ों सालों से अपने आध्यात्मिक नेता को सफलतापूर्वक चुनते आए हैं, ऐसे में चीन को यह चयन करने का अधिकार ही नहीं है। अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के लिए अमेरिका के विशेष राजदूत सैमुएल ब्राउनबैक ने अक्तूबर में भारत की अपनी यात्रा को याद करते हुए एक कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान यह बात कही। जापान के एक निर्णय के कारण भारतीय समुद्री तटों पर रेडियोएक्टिव कचरे के प्रदूषण का खतरा पैदा हो गया है। जापान ने 2011 की सुनामी में नष्ट हो चुके फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के रेडियोएक्टिव दूषित जल को 2022 से धीरे-धीरे करते हुए समुद्र में बहा देने का निर्णय लिया है। यह निर्णय करीब एक साल लंबी बहस के बाद गत 16 अक्तूबर को लिया गया है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इससे एक गलत मिसाल कायम होगी और विश्व के विभिन्न हिस्सों मानवीय और समुद्री जीवन पर इसका घातक असर देखने को मिलेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि परमाणु जल में सीजियम, ट्राइटियम, कोबाल्ट और कार्बन-12 जैसे रेडियोएक्टिव आइसोटॉप्स समेत भारी मात्रा में प्रदूषक मौजूद होंगे, जिनके विघटन में 12 से 30 साल तक का समय लगेगा। यह अपने संपर्क में आने वाली हर चीज को तत्काल नष्ट कर देंगे और मत्स्य उद्योग से जुड़ी अर्थव्यवस्था को संकट में डालने के साथ ही कैंसर समेत विभिन्न प्रकार की बीमारियों के स्पेक्ट्रम को बढ़ावा देंगे। इस्राइली युद्धक विमानों ने ईरानी ठिकानों को निशाना बनाकर मंगलवार को रातभर हमले किए। बुधवार को इस्राइल की सेना ने इसकी जानकारी दी। गोलान हाइट्स में सड़क किनारे बम छिपे होने की बात सामने आने के बाद, इजरायल ने यह कार्रवाई की। इस दौरान सेना ने ईरानी ठिकानों को निशाना बनाया। सेना ने बताया कि तात्कालिक विस्फोटक उपकरण ईरानी बलों के नेतृत्व में एक सीरियाई दस्ते द्वारा रखे गए थे। इस्राइली ने कहा कि उसने ईरान के कुलीन वर्ग बल और सीरियाई सेना से संबंधित सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। इनमें भंडारण सुविधाएं, मुख्यालय और सैन्य यौगिक शामिल हैं। हांगकांग की पुलिस ने कई महीने पहले विधायिका की बैठक को बाधित करने के आरोप में तीन पूर्व विपक्षी सांसदों को गिरफ्तार किया है। टेड हुई, एडी छू और रेमंड चान के फेसबुक अकाउंट से किए गए पोस्ट में बताया गया है कि उनकी गिरफ्तारी विधायिका के मुख्य चेम्बर में हुई घटना से संबंधित है। इन तीनों ने अलग-अलग मौकों पर तीखे तरल पदार्थ और अन्य का इस्तेमाल करते हुए विधायिका की बैठकें बाधित की थीं । हांगकांग पुलिस ने एक बयान में कहा कि उन्होंने बुधवार को तीन पूर्व सांसदों को विधायिका की अवमानना और दूसरों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से काम करने केआरोप में गिरफ्तार किया है।


खबरें और भी हैं