क्षेत्रीय
आष्टा के मानस भवन के पास कैफे पर केक काटने के बाद हुई बहस ने बड़े विवाद का रूप ले लिया ।जिसमे दोनो पक्षो में जमकर हाथापाई हुई खूब डन्डे चले । इस विवाद में दोनो पक्षों के एक एक लोग घायल होने की खबर है वही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला शांत करवाया वही SDOP मोहन सारवान, TI सिद्धार्थ प्रियदर्शन तत्काल पहुंचे मोके पर बल लेकर पहुंचे और हंगामा कर रहे एक गुट को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा बताया जा रहा है कैफे भाजपा नेता नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा के भाई विधायक प्रतिनिधि आदेश शर्मा का है।