1 सोमवार को जिला कलेक्टर सभाकक्ष में राष्ट्रीय फ्लोरोसिस निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत अंतर विभागीय समन्वय के लिए जिला कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा की उपस्थिति में कार्यशाला संपन्न हुई. पानी में फ्लोराइड की अधिकता से होने वाले फ्लोरोसिस बीमारी के विभिन्न लक्षणों एवं विभिन्न विभागों के समन्वय से जन जागरूकता करते हुए फ्लोरेस इसके निदान पर डॉ राहुल श्रीवास्तव द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से परिचर्चा प्रस्तुत की गई वही कलेक्टर डॉ सीमा शर्मा द्वारा स्वास्थ्य विभाग लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी महिला बाल विकास एवं ग्राम पंचायत विभाग को समन्वय के माध्यम से फ्लोरोसिस के व्यापक जन जागरूकता पर बल दिया 2 मुख्यमंत्री गौसेवा योजना के तहत छिंदवाड़ा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरहड़ में बनाए जा रहे गौषाला बहुउददेषीय प्रकृति के हैं यहां जहां ऐसे गोवंषों को सहारा मिलेगा जो सड़कों में आवारा भटकते हैं वहीं गौमूर्त एवं गोबर से तरह तरह के उत्पाद भी बनाए जाएंगे। जिले में ऐसे 31 गौषालाएं बन रही हैं। आगामी 20 फरवरी को मुख्यमंर्ती कमलनाथ सबसे पहले उमरहड़ पहुंचकर गौषाला का उद्घाटन करेंगे। गौषाला में करीब 100 गोवंष रखे जाएंगे। सोमवार को उमरहड़ पहुंचकर जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेष ने गौषाला का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ सीएल मरावी, पषु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ एचजीएस पक्षवार सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि इस गौषाला के बगल में ही चारा भी उगाया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ नागेष ने बताया कि गौमूर्त से दवा सहित फिनायल, कीटनाषक तक बनाया जाएगा। जबकि गोबर से केंचुआ खाद के साथ साथ वर्मीवाद भी बनाया जाएगा। 3 चिंरौंजी को निकालकर उसे बेचकर अपनी आजीविका चलाने वाले वनवासियों को अब उससे और अधिक फायदा देने के लिए सरकार की मंषा के चलते बिचौलियों को हटाने की तैयारी चल रही है। जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेष के निर्देषन में एसआएलएम की टीम को वर्कषाप में कई जानकारी दी गई। बताया गया है कि चिरोंजी जो प्रोटीन का अच्छा स्तोर्त भी है उसे वनवासियों को अच्छी कमाई हो सकती है। इसमें अब 500 समूहों को भी जोड़ने की तैयारी है। बता दें कि फिलहाल चिरोंजी निकालनें वालों के पास कोई बाजार नहीं होने से वे मुनाफाखोरों के हाथों लुट रहे हैं लेकिन बाजार को उनके पास पहुंचाने के प्रयास से वे चार से पांच सौ रूपए प्रतिकिलो का अधिक लाभार्जन कर सकते हैं। 4 एनबीएमएफ संस्था के द्वारा विगत 2016 से कराए जा रहे संडे सिंघम बास्केट वॉल प्रतियोगिता के 216 रविवार के आयोजन पर पहुंचे जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेष ने हौसला बढ़ाते हुए कहा कि यह एक भागीरथ प्रयास है। सरकारी नौकरी में रहते हुए यह अभियान निष्चित ही भारत रत्न एवं पद्म पुरस्कारों की तरह है। दरअसल विगत रविवार पुलिस ग्राउंड मैदान में स्वर्गीय नरेन्द्र सिंह बैस मेमोरियल फाउंडेषन द्वारा आयोजित करवाए जा रहे 216 वें रविवार में तीन टीमों ने बास्केट बाल का रोमांचक मैच खेला। इस प्रतिस्पर्धा का आयोजन करवाने वाले चेयरमेन एवं फाउंडर प्रदीप वाल्मीकि सीआईडी इंस्पेक्टर हैं जो खेल की प्रतिभाओं को बढ़ाने के अभियान के अगले चरण में एक खेल गांव की परिकल्पना सरकार के समक्ष प्रस्तुत करने वालें हैं। बता दें कि एनबीएमएफ संस्था के संडे सिंघमअभियान को इंग्लैंड की वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड यूनाईटेड किंगडम द्वारा विष्व रिकार्ड की सूची में 100वें संडे के आयोजन के बाद रखा जा चुका है। 5 मुख्यमंर्ती कन्या विवाह निकाह योजना के अंतर्गत इस बार सौ दिव्यांग जोड़ों समेत करीब 2200 विवाह होने की संभावना है। पिछले साल तक करीब साढे़ 13 सौ विवाह करवाने वाले प्रषासन को इस बार व्यवस्थाओं के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ जाएगा। वह भी तक जब मुख्यमं़़त्री कमलनाथ कार्यक्रम में स्वयं प्रभारी मं़त्री एवं सांसद नकुलनाथ के साथ विवाह संस्कार के साक्षी रहेगे। खास तौर पर जब भोजन भी पंडाल में करवाया जाना हो। तब और ध्यान रखना जरूरी हो जाता है। हालांकि षासन इस विवाह में करीब 40हजार लोगों के खाने की व्यवस्था कर रहा है। लेकिन 22 सौ जोड़ों के साथ यदि सिर्फ 25-25 लोग ही आए तो यह आंकड़ा 55हजार से अधिक हो जाएगा। इस बार निकायों से कम लेकिन ग्रामीण अंचलों से अधिक जोड़े षामिल होंगे जहां से अधिक से अधिक लोगों के षामिल होने की संभावना रहती है। ऐसे में कहीं खाने की व्यवस्था अनियमित होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। इस संबंध में जिला सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेष ने बताया कि दिव्यांगों के लिए अलग खाने पीने की व्यवस्था होगी और सभी अधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारी दे दी गई है। 6 5 साल पहले गठित हुई शहर सरकार का कार्यकाल 17 फरवरी को समाप्त हो रहा है हालांकि महापौर और सभापति तथा पार्षदों ने 18 फरवरी को शपथ ली थी कार्यकाल समाप्त होने पर महापौर कांता योगेश सदारंग ने कार्यकाल का लेखा जोखा तो पूरा पेश नहीं किया है लेकिन उन्होंने कराए गए विकास कार्य और सरकार बदलने के बाद उन्हें क्या-क्या झेलना पड़ा इन सब पर अपनी बातें रखी । महापौर ने कहा कि उन्हें निगम कर्मियों ने शहर सरकार चलाने में काफी मदद की । जनता ने पूरे 5 साल उन पर जो भरोसा जताया इसके लिए वे जनता का दिल से शुक्र अदा करती हैं। साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूरी भाजपा संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया । 7 छिंदवाड़ा पहुंचे महाराष्ट्र सरकार के मंत्री सुनील केदार ने पिछले दिनों सौंसर के मोहगांव चौक में शिवाजी मूर्ति को लेकर हुए विवाद और उसके बाद वहां पहुंचे एमपी के पूर्व सीएम शिवराज के दौरे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम सभी के लिए छत्रपति शिबाजी महाराज देवतुल्य हैं,उनकी सीख से ही हम और पूरा देश चल रहा है पिछले दिनों जो हरकत सौंसर में हुई वो गलत है इसके लिए जो भी जिम्मेदार है सीएम कमलनाथ उन पर कार्यवाही करेंगे और हम सीएम कमलनाथ तथा सांसद नकुलनाथ के कदम की भी तारीफ करते हैं कि जिन्होनें वहां शिबाजी की आदमकद प्रतिमा लगाने हेतु आदेश किया। बाइटरू-सुनील केदार(मंत्री,महाराष्ट्र सरकार) 8 जनगणना 2021 को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं सोमवार को नगर निगम सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया । जहां तहसीलदारों ने बताया कि जनगणना किस आधार पर होनी है और उसके क्या पैमाने रहेंगे सुबह से शुरू हुई कार्यशाला देर शाम तक जारी रहे जिसमें सभी तहसीलों के तहसीलदार भी मौजूद रहे। 9 वेदांत पब्लिक स्कूल उभेगांव का स्कूल प्रशासन कितना लापरवाह है इस बात का अंदाजा आप मासूमों को ले जा रही अनफिट वैन से लगा सकते है। स्कूल के पास पुराने ज़माने की एक ही वैन थी जो हर दिन आसपास के 4,5 गांव में 2, 3 चक्कर लगाते हुए बच्चे इख्ट्टे करती थी।और हर शाम इसी तरह में बच्चो को घर छोड़ आती थी। ग्रामीणों के मुताबिक इस वैन में हर दिन ड्राईवर बदल दिया जाता था। वैन की रफ्तार की कोई समय सीमा नहीं थी बच्चो को ठीक से सीट नहीं मिलती थी जिससे उन्हें मजबूरन खड़े होकर जाना पड़ता था। स्कूल प्रशासन को बार बार शिकायत किय जाने के बाद भी वैन व्यवस्था में बदलाव नहीं किया गया परिणाम स्वरूप वैन में तकनीकी खामियों के चलते आग लग गई गरिमत रही समय रहते बच्चो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। 10 रंगारी रेत खदान पर बड़े जोर शोर से अवैध उत्खनन हो रहा है। पंचायत खदान आवंटित होते ही यहां के स्थानीय नेता चांदी लुटने को तैयार हो गए। पोकलेन मशीन प्रतिबंधित होने के बावजूद भी यहां चल रही है । यहां पर सीमा क्षेत्र से बाहर उत्खनन किया जा रहा है। सौसर क्षेत्र में सबसे ज्यादा उत्खनन हो रहा है फिर भी प्रशासन मौन है। सत्ता तो बदल गई मगर हालत जस की तस है। 11 छिंदवाड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है कोतवाली पुलिस ने शातिर अंदर राज्य बाइक लिफ्टर गिरोह को पकड़ा है जिनके पास से लाखों की चोरी की राशि और सामान सप्त हुआ है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी । 12 जी एच रायसोनी विश्वविद्यालय, साईखेड़ा की ओर से ए.पी.टी.आय और अंतर्राष्ट्रीय इ.डी.यू द्वारा प्रायोजित दो राष्ट्रीय शैक्षणिक कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। जिसमे स्कूल ऑफ फार्मेसी, जीएच रायसोनी विश्वविद्यालय, साईखेड़ा द्वारा ए.पी.टी.आई और अंतर्राष्ट्रीय इ.डी.यू द्वारा पूरे भारत में लगभग 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति डॉ मीना राजेश, रजिस्ट्रार श्रीराम जोशी और स्कूल ऑफ़ फ़ार्मेसी डीन डॉ सुहास साखरकर ने किया। 13 प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय विश्व दर्शन भवन नरसिंहपुर रोड छिंदवाड़ा के तत्वाधान में इस अभियान से जुड़े समस्त प्रतिभागी ब्रह्माकुमार ब्रम्हाकुमारी बहनो का अभिनंदन संस्था संचालिका बीके गणेश बहन ने तिलक लगाकर किया। शहर के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी गण एवं नगर वासियों के बीच इस अभियान से जुड़े हुए विशेषज्ञों ने अपने अनुभव रखे ।