क्षेत्रीय
22-Aug-2022

फूल माली समाज भोपाल क्षेत्र द्वारा रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम राजधानी के रेलवे स्टेशन स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित हुआ ‌। जिसमें पांचवी आठवीं 10वीं और 12वीं कक्षा में अव्वल आने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया । छात्र छात्राओं के साथ समाज के वरिष्ठ समाजसेवीयों , हाल ही में संपन्न हुए नगर पालिका , नगर निगम , और पंचायत में चुने गए जनप्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया । सम्मान के तौर पर प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को ट्रॉफी , मेडल और नगद राशि से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग , नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी , महापौर मालती राय सहित कई प्रतिनिधि शामिल हुए । कार्यक्रम में फूल माली समाज के अध्यक्ष राधेश्याम माली , मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष कृष्ण गोपाल माली , पार्षद गीता प्रसाद माली , पूर्व अपर कलेक्टर जीपी माली , कार्यक्रम के संयोजक नितिन माली , राजेंद्र सैनी , सरपंच हरि सिंह सैनी , उपसरपंच दीपक माली , शांति माली , देवेंद्र माली , हेमंत माली शामिल हुए ।


खबरें और भी हैं