क्षेत्रीय
01-Aug-2022

जिले को मिली २ ट्रेनो की सौगात शिव भक्तो ने निकाली कावड़ नगरीय निकायों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिए तिथियां निर्धारित बालाघाट। ३० जुलाई दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे नागपुर मंडल द्वारा गोंदिया से कटंगी व कटंगी से गोंदिया के बीच २ नई ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है। बताया जा रहा है कि पहली नई ट्रेन ८ अगस्त को गोंदिया से कटंगी के बीच चलाई जायेगी तो वही दूसरी नई ट्रेन स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व १४ अगस्त को कटंगी से गोंदिया के बीच शुरू होगी। इस तरह २ नई ट्रेनो के मिलने से अब अगस्त माह में गोंदिया व कटंगी के बीच २ अतिरिक्त ट्रेनो का नियमित संचालन किया जायेगा। बालाघाट। श्रावण मास के अवसर पर शिव भक्तों द्वारा भगवान शिव की आराधना की जाती है। जिसके चलते हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कांजी हाउस स्थित शिव मंदिर से रविवार की सुबह ७ बजे वेदप्रकाश पुरी गोस्वामी के नेतृत्व में कावड़ यात्रा निकाली गई। जो शंकर घाट पहुची जहां पर शिव भक्तों के द्वारा जल लेकर शिव मंदिर पहुचे और शिव जी का जलाभिषेक किया गया। इस दौरान अनेको शिव भक्त शामिल थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने बालाघाट जिले के चार नगरीय निकायों बालाघाट, वारासिवनी, कटंगी एवं लांजी के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए तिथियां निर्धारित कर दी है । इसके साथ ही अध्यक्ष उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही संपन्न कराने के लिए प्राधिकृत एवं पीठासीन अधिकारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं नगर परिषद लांजी के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही 6 अगस्त को की जाएगी। इसके लिए लांजी की अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती ज्योति ठाकुर को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है । वन विभाग द्वारा हरियाली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन शासकीय एस एस पी महाविधालय मे किया गया वन परिक्षेत्र वारासिवनी के इस कार्यक्रम मे सर्वश्री गौरीशंकर बिसेन विधायक बालाघाट, पिछडा वर्ग आयोग अध्यक्ष, प्रदीप जायसवाल खनिज विकास निगम अध्यक्ष व विधायक वारासिवनी, वरिष्ठ नेता आदि उपस्थित रहे। . ब्रा हण महिला मंडल ने सावन मास के अवसर पर स्थानीय कमला नेहरू महिला मंडल में रविवार को सावन तीज पर्व मनाया गया। इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें सावन सुंदरी प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी व सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सावन झूला भी लगाया गया। जिसमें महिलाओं ने गीत गाकर सावन झूला का भी आंनद लिया। लोक अभियोजन संचालनालय भोपाल के संचालक के निर्देशन में जिला लोक अभियोजन कार्यालय बालाघाट द्वारा जिले में पदस्थ सहायक जिला अभियोजन अधिकारियों एवं विभिन्न थानों में पदस्थ पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय दक्षता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम में किया गया। जिसमें मनोज कुमार तिवारी विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट, दिनेश कुमार प्रजापति, मु य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर प्रमुख रूप से शामिल रहे। रविवार को चरेगांव से लामता के बीच मोटरसाइकिल में सवार दो लोग लामता की ओर जा रहे थे इसी बीच में मोहगांव नाले के ऊपर टर्निंग में ट्रक एवं मोटरसाइकिल का आमना सामना टक्कर होने से दोनों की मृत्यु घटनास्थल पर हो गई जिसकी जानकारी पुलिस चौकी चरेगांव को दी गई तत्काल पुलिस बल पहुंचकर दोनों को पीएम करने के लिए लामता अस्पताल भिजवाया गया।


खबरें और भी हैं