जबलपुर के गढ़ा बाजार के पास पीपल के पेड़ के नीचे मंगलवार की सुबह एक घायल विलुप्त प्रजाति का उल्लू तड़पते हुए मिला। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वन्य प्राणी विशेषज्ञ को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे गजेन्द्र दुबे ने आऊल का रेस्क्यू कर वन विभाग को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि विलुप्त प्रजाति के इस उल्लू को बार्न आऊल कहा जाता है। बताया यह भी जा रहा है कि पतंग के मांझे से आऊल के दोनों पैरों में कट का निशान आ गया था जिसके कारण वह उड़ नही पा रहा था। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने शासकीय आईटीआई माढोताल में पदस्थ लिपिक और चपरासी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी लिपिक का नाम प्रदीप पटेल है जबकि त्रिलोकी नाथ यादव शासकीय आईटीआई में चपरासी के पद पर पदस्थ है। दोनों ही आरोपियों को जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने दीनदयाल के पास इंडियन कॉफी हाउस में रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मेडिकल स्टोर संचालक के ऊपर नकाबपोश बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। मेडिकल स्टोर संचालक रत्नेश साहू के मुताबिक हमलावर दुकान में दवाई लेने के बहाने आया हुआ था। और चाकू से वार कर दिया। घटना में रत्नेश साहू गंभीर रूप से घायल हो गया। खितौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत हिरण नदी पुल पर चालक ने डंपर को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक सवारों को जबरदस्त टक्कर मार दी दुर्घटना इतनी जबरदस्त हुई थी बाइक डंपर में फंस कर काफी दूर तक फंसी चली गई दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को लगी तो मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई मौजूद लोगों द्वारा दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए दुर्घटना की पड़ताल शुरू कर दी है