व्यक्तित्व
17-Oct-2020

जबलपुर के वरिष्ठ पत्रकार और ईएमएस न्यूज़ एजेंसी के ब्यूरो प्रमुख जहीर अंसारी ने शुक्रवार रात को दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन की सूचना मिलते ही प्रदेश के तमाम बड़े नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उनके निधन से पूरे पत्रकारिता जगह में शोक की लहर दौड़ गई। सरल सहज और शांत स्वभाव के जहीर अंसारी ने अपनी कलम के माध्यम से पत्रकारिता जगत में अपनी अलग पहचान बनाई थी । निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के साथ उन्होंने पत्रकारिता की विश्वसनीयता को कायम रखा। वे जन सरोकारों से जुड़े पत्रकार थे। जबलपुर की माटी की खुशबू उनकी लेखनी में झलकती थी। अंसारी ने पतरकारिता के साथ ही सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और राजनैतिक सरोकार के प्रति अपने दायित्वों को भी बख़ूबी निभाया था। एक्सप्रेस मीडिया समूह अपने विश्वसनीय साथी को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता है। उनके निधन से समूह ने कलम के सच्चे सिपाही को खो दिया है , उनकी भरपाई कर पाना संभव नहीं है । समूह हमेशा उनके योगदानों का ऋणी रहेगा।


खबरें और भी हैं