राष्ट्रीय
10-Jan-2022

MP में बेकाबू हुआ कोरोना, CM ने बुलाई बैठक मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चला है। 24 घंटे में इंदौर में 645, भोपाल में 489, ग्वालियर में 328 तो जबलपुर में 192 नए संक्रमित मिले। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर 3 बजे कोरोना को लेकर बैठक करेंगे। बैठक में मंत्री, सभी कलेक्टर, एसपी, कमिश्नर, आईजी, प्रभारी अधिकारी हिस्सा लेंगे। इसमें प्रदेश स्तर पर बढ़ते संक्रमण की समीक्षा की जाएगी। पैरों में गिरकर किसान रोने लगा किसान प्रदेश में बारिश और ओलों ने किसानों की कमर तोड़ दी है। किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है। शिवपुरी के कोलारस में खराब फसल देखने गए कलेक्टर और पूर्व विधायक के पैरों में गिरकर किसान रोने लगा। बर्बाद फसल दिखाकर मुआवजे की मांग की। रायसेन में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। छतरपुर में भी किसानों की फसल बर्बाद हो गई है। कांस्टेबल राकेशा राणा को बहाल किया प्रदेश में मूंछे रखने पर सस्पेंड किए गए कांस्टेबल राकेशा राणा को बहाल कर दिया गया है. दरअसल दो दिन पहले ही एमपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत राकेश राणा को लंबी लंबी मूंछे रखने के कारण सस्पेंड कर दिया गया था. मूंछे ना हटाने की जिद्द पर सस्पेंड करने का ये मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और रातों रात यह गरमा गया. मुस्लिम महिलाओं की ऑनलाइन नीलामी बुली और सुल्ली ऐप बनाकर मुस्लिम महिलाओं की ऑनलाइन नीलामी कराने वाले सरगना एक-दूसरे के टच में थे। दोनों का मध्य प्रदेश कनेक्शन है। सुल्ली ऐप डेवलपर ओंकारेश्वर ठाकुर को दिल्ली पुलिस ने इंदौर से अरेस्ट किया है। जकुल पाल सिंह पाली जीते राजधानी के प्रतिष्ठित भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव में अध्यक्ष पद का चुनाव प्रगतिशील के कैंडिडेट तेजकुल पाल सिंह पाली ने जीत लिया है । पाली ने सद्भावना पैनल के अध्यक्ष कैंडिडेट आलोक जैन को 115 वोटों से हरा दिया। पाली को 783 और जैन को 668 वोट मिले।


खबरें और भी हैं