क्षेत्रीय
01-Aug-2020

1 जिले भर में लॉक डॉउन के पहले दिन शहर भर में प्रत्येक चौराहे के बेरिकेट्स से बन्द किया गया। सिर्फ थोड़ी सी जगह से निकलने की रास्ता छोड़ी गई जिससे पूछताछ होती रहे। शनिवार से शुरू हुए लॉक डॉउन में लोग तो निकले और उनके पास कुछ न कुछ कारण थे। लेकिन त्योहारो के देखते हुए जैसी बाजार में भीड़ हो सकती थी उस तरहः की स्थिति को लॉक डॉउन से नियंत्रित किया जा चुका है। 2 जिले में कोरोना वायरस बेकाबू होने की स्थिति में है, यहा अब यह कहना मुश्किल हो चला है कि कब कितनी देर कोरोना संक्रमितों की सँख्या बढ़ जाये। जिला स्वास्थ्य विभाग के मीडिया बुलेटिन जारी करने के बाद भी संख्याओं के इजाफा हो रहा है। इसी क्रम में शनिवार की साम के बुलेटिन के अनुसार एक दिन में फिर 7 कोरोना संक्रमितों के बढ़ने की खबर है। जिसके बाद आधिकारिक आंकड़े 180 तक पहुच चुके है जिसमे 2 की मौत और 102 के ठीक होने के बाद अब भी 76 व्यक्तियों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। 3 जुन्नारदेव में डूंगरिया पुलिस चौकी के कोठीदेव पंचायत क्षेत्र की डब्ल्यूसीएल द्वारा पूर्व में चलाई गई ओपन कास्ट कोयला खदान खंती में अंकुर पिता सुनील उम्र 16 वर्ष जो नहाने के उद्देश्य से खंती में गया था। जिसकी डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर जुन्नारदेव थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह बिसेन के आदेश पर चौकी प्रभारी रमेश दुबे आरक्षक जगदीश आरक्षक योगेश के साथ मौके पर पहुचे पर काफी प्रयास करने पर शव नही खोज सके। बाद में छिंदवाड़ा से रेस्क्यू टीम बुलाई गई। जिसमें गणेश कुमार धुर्वे साथ में 6 गोताखोरो ने 40 फीट के गहरे पानी से पत्थर के नीचे फसी लाश मिली । पुलिस द्वारा पंचनामा तैयार कर मर्ग कायम कर मृतक की लाश परिजनों को सौंप कर शासकीय हॉस्पिटल जुन्नारदेव पोस्टमार्टम हेतु भेजी गई। 4 बीपीएल कार्ड के पात्र और अपात्र हितग्राहियों का सर्वे पूरा हो चुका है और अब जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग अपात्र हितग्राहियों के नाम प्रकाशन करके उनके नाम काटने की तैयारी कर रहा है जिसके लिए दावा आपत्ति भी 7 अगस्त तक ली जाएगी। 12 अगस्त तक सम्पूर्ण प्रकिया पूरी करके उनकी जगह नए हितग्राहियों के नाम जोड़े जाएंगे। खाद्य आपूर्ति अधिकारी आरएस बरकड़े ने बताया कि पुराने अनुपलब्ध हितग्राही हटाने और नवीन सत्यपित हितग्राहियों के नाम को जोड़ने की सूची का समय तयः किया गया है ।इस सम्बंध में दुकानदारो और स्थानीय निकायों को प्रिंट आउट दिय्या जा रहा है। 5 मुस्लिम समाज के द्वारा आज लॉकडाउन के कारण प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने घरों पर ही ईद उल जुहा की नमाज अदा की। सभी मुस्लिम भाइयों ने घर पर रहकर नमाज अदा करके परिवार के लोगों को बधाई दी। प्रशासन के आदेश से आज से 4 अगस्त तक लॉक डॉउन जिले में लागू हो चुका है जिसके कारण घर पर ही नमाज अदा की गई। 6 जामा मस्जिद हर्रई में बकरीद की नमाज पढ़ी गई । ईदगाह में 5 जमात के लोगों ने नमाज अदा की और सारी दुनिया में अमन सुकून चैन शांति के साथ, कोरोनावायरस जल्दी से खत्म होने की दुआ मांगी। दुआ करते हुए तमाम मुस्लिम भाइयों ने ईद की बधाई दी ईद के नमाज के मौके पर मुस्लिम जमात कमेटी अध्यक्ष शहजाद खान पप्पू, उपाध्यक्ष अल्फाज खान, उपाध्यक्ष समी कुरेशी, डॉक्टर सैफी खान, जैद खान, उबेद खान, हाफिज आसिफ खान ने नमाज अदा की। इस मुबारक मौके पर थाना प्रभारी हर्रई कौशल प्रसाद सूर्या सहित तहसीलदार अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। 7 मध्य प्रदेश शासन के आदेश अनुसार आज कलेक्ट्रेट परिसर में जिला प्रशासन एवं नगर पालिक निगम के संयुक्त तत्वाधान में एक मास्क अनेक जिंदगी प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर जागरूकता के लिए रवाना किया गया। प्रचार रथ को जिला कलेक्टर सौरव कुमार सुमन द्वारा हरी झंडी दिखाई गई। यह रथ शहर एवं जिले में अलग-अलग जगह पर प्रचार प्रसार करेगा, इस मौके पर कलेक्टर सौरव सुमन, निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह, संयुक्त कलेक्टर राजेश शाही, सहित नगर निगम कर्मचारी उपस्थित रहे। 8 श्री सुंदरकांड समिति के सदस्यों द्वारा आज सुंदरकांड ग्रुप के 5 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस मनाने के उद्देष्य से अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया । विगत 5 सालों से सुंदरकांड ग्रुप द्वारा अखंड रामायण पाठ निशुल्क घर-घर जाकर किया जाता है एवं ग्रुप के सदस्यों द्वारा आज 5 वर्ष पूर्ण होने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन रखते हुए 5 लोगों के द्वारा पाठ किया गया। 9 बड़े तालाब के पानी को छोटा तालाब में डालने और लालबाग सागरपेसा छेत्र के गंदे पानी को डायवर्ट करके चार फाटक के पास भेजने के लिये पाटनी पेट्रोल पंप के पास विगत 1 महीने से अधिक समय से काम चल रहा है और यह काम अभी भी दो तीन माह में हो पायेगा। बताया जा रहा है कि पहले बनी पुलिया जाम हो जाने के कारण लालबाग वार्ड 6 के कई मोहल्लों में पानी भर जाता था जिसके बाद यह दोबारा बनाई जा रही है। परंतु इसमे लगने वाले समय के कारण अभी ट्रैफिक व्यवस्था में काफी समस्याएं आएगी। 10 लॉक डॉउन के समय का इससे अच्छा उपयोग नही हो सकता जब गाव वाले अपने गाँव की सफाई में जुट गए हो। स्वच्छ ग्राम की संकल्पना को आगे बढ़ाते हुए आज 1 अगस्त को लॉक डाउन और सोशल डिस्टसिंग का पूरा पालन करते हुए ग्राम जमुनिया मे लोगों ने मिलकर स्वछता कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मंदिर प्रांगण और मोहल्ले मे गाजर घास की सफाई की।इस दौरान गाव के युवा अरविंद पटेल ने लोगों को स्वछता के लिए जागरूक भी किया साथ ही साथ कोरोना से कैसे बचा जा सकता है इसकी भी जानकारी दिये। उंन्होने बताया कि स्वच्छ ब आदर्श ग्राम बनाने मे हमारे ग्राम के बुजुर्ग अग्रणी भूमिका निभा रहे है। 11 जुन्नारदेव में ईद उल अजहा का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया! लॉकडाउन के कारण क्षेत्र की ईदगाह में सामूहिक नमाज अदा नहीं की जा सकी!लेकिन मस्जिदों में कुछ लोगों द्वारा ईद की नमाज अदा की गई .अधिकतर मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने-अपने घरों में नमाज अदा कर देश के लिए अमन व शांति की दुआ की .जुन्नारदेव की मस्जिद आयशा मदरसा मोहम्मदिया में मौलाना मोहम्मद आबिद असरी ने ईद की नमाज पढ़ाई। जामा मस्जिद जुन्नारदेव में हाफिज अब्दुल रहमान ने ईद की नमाज अदा करवाई और अमन व शांति के लिए दुआएं की नगर की अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई गरीब नवाज मस्जिद ,मदीना मस्जिद, आहवापूरा मस्जिद भी नमाज में अदा गई। 12 जुन्नारदेव जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बदनूर के बाजार मोहल्ले मे रोड का निर्माण किया जा रहा है। परंतु सड़क के दायरे में एक मकान का कुछ हिस्सा आने के बाद काम रोकना पड़ा। मकान की दीवाल सड़क की जमीन में आने के बाद विबाद कि स्थिति बन गई । बताया जा रहा है कि वे लोग काफी समय से अवैध रूप से सरकारी जमीन पर बाउंड्री तथा घर बना कर रह रहे हैं लेकिन रोड निर्माण के लिए सरकारी जमीन 2 फिट देने को तैयार नहीं है। मोहल्ले वाले ने तथा सचिव सरपंच ने भी समझाईश दिये। लेकिन वह सचिव तथा ग्राम वासी को ही अपशब्द कहकर चलता कर दिए । 13 शुक्रवार शनिवार की दरम्यानी रात को उमरानाला वृत्त के वन स्टाफ द्वारा गश्ती की गई तो गश्ती के दौरान कुछ लोगो को लकड़ी ले जाते देखा गया। जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो वे लकड़ी फेंककर भाग निकले। बताया जा रहा है कि 3 नग सागौन की सिल्लियां बरामद हुई। 14 गत दिनों पांढुर्णा के एक हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक जिनका दवाखाना ग्राम बम्हनी में है, के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर उनके प्रत्यक्ष संपर्क में आये व्यक्तियों को स्थानीय प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर क्वारेंटाईन किया जा रहा है । जिले की राजस्व अनुविभागीय अधिकारी पांढुर्णा मेघा शर्मा ने बताया कि ऐसे सभी व्यक्ति जो 20 से 30 जुलाई तक संबंधित हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक के संपर्क में आये हो या उनके दवाखाने में उनसे इलाज कराया हो तो वे तत्काल सिविल अस्पताल पांढुर्णा या तहसील कार्यालय पांढुर्णा में संपर्क करें 15 घर-घर विराजेंगे छिंदवाड़ा के महाराजा की अनूठी पहल के अंतर्गत आज पहले दिन 230 से अधिक ऑनलाइन पंजीयन प्राप्त हुए हैं।गणराज सोशल वेलफेयर सोसाइटी कोषाध्यक्ष डॉ चंद्रकांत विश्वकर्मा ने बताया कि आज पहले ही दिन गणेश भक्तों ने 230 से अधिक ऑनलाइन पंजीयन किए है पंजीयन 1 तारीख से 5 तारीख तक ऑनलाइन होगा जिन श्रद्धालु भक्तों को पंजीयन करना है वह 5 तारीख तक पंजीयन कर सकते हैं


खबरें और भी हैं