1 कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बाजार में बिकवाली है। बीएसई सेंसेक्स 237.65 अंक नीचे 40,284.45 पर और निफ्टी 53.05 अंक नीचे 11,836.35 पर कारोबार कर रहा है। बाजार की गिरावट की गिरावट को बैंकिंग और आईटी शेयर लीड कर रहे हैं। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 262 अंकों की गिरावट है। जबकि ऑटो और फार्मा इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। 2 भारत में अभी क्रिप्टो करेंसी के कारोबार को लेकर नियम-कानून और नीतियां स्पष्ट नहीं है, फिर भी इंडियन बैंक यूनाइटेड मल्टीस्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी ने भारत में क्रिप्टो करेंसी और क्रिप्टो करेंसी प्रोडक्ट्स के कारबार में कदम रखने का फैसला किया है। इंडियन बैंक यूनाइटेड भारत में अपने ग्राहकों को ऑनलाइन क्रिप्टो करेंसी बैंकिंग सर्विस देगी। 3 आरएफएल के 2397 करोड़ रुपये के गबन के मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड के पूर्व सीईओ ग्रेटर कैलाश-2 में रहने वाले मनिंदर सिंह और स्टॉक ब्रोकर फर्म आर्क फाइनेंस लिमिटेड के प्रमोटर व निदेशक फरीदाबाद के नरेंद्र कुमार घोषाल के तौर पर हुई है। इस मामले में प्रमुख दवा कंपनी रेनबैक्सी के प्रमोटर रहे मालविंदर मोहन सिंह और शिवेंदर मोहन सिंह समेत पांच लोगों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। 4 किसी भी निवेश से होने वाली कमाई का शुद्ध लाभ वह हिस्सा होता है, जो महंगाई से इतर मिले। सितंबर में खुदरा महंगाई दर 7 फीसदी से ऊपर पहुंच गई, जो लाखों निवेशकों की बचत पर मिलने वाले रिटर्न से कहीं ज्यादा है। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि महामारी और नकदी संकट से जूझ रहे लोगों के लिए यह गंभीर स्थिति है। भारतीय निवेशक आमतौर पर बैंक डिपॉजिट, डेट सिक्योरिटीज, म्यूचुअल फंड, पेंशन फंड, बीमा और छोटी बचत योजनाओं में पैसे लगाते हैं। रिजर्व बैंक के लगातार रेपो रेट घटाने की वजह से बैंक एफडी की ब्याज दरें घटकर 5 फीसदी के आसपास पहुंच गई है। 5 अगर आप सोच रहे हैं कि सभी तरह के लोन मोरेटोरियम पर आपको एक्स ग्रेशिया का फायदा मिलेगा तो यह गलत है। खबर है कि सरकार फिक्स्ड डिपॉजिट, शेयर्स और बांड्स के एवज में लिए गए कर्ज पर कोई एक्स ग्रेशिया का फायदा नहीं देगी। यानी इन कर्ज को सरकार की राहत की स्कीम से बाहर कर दिया गया है। 6 ई-कॉमर्स कंपनियों ने 15 से 21 अक्टूबर के बीच अपनी त्योहारी सेल के पहले हफ्ते में 4.1 अरब डॉलर यानी करीब 29,000 करोड़ रुपए का सामान बेचा है। यह पिछले साल के मुकाबले 55 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल कंपनियों ने अपनी त्योहारी सेल के दौरान पहले हफ्ते में 2.7 अरब डॉलर का सामान बेचा था। वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक कंपनियों की कुल त्योहारी बिक्री में स्मार्टफोन की हिस्सेदारी सबसे अधिक यानी 47 प्रतिशत रही। 7 फेसबुक की पब्लिक पॉलिसी की हेड अंखी दास ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। अंखी पर आरोप लगे थे कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हेट कंटेंट को रोकने में वो पक्षपात कर रही हैं। फेसबुक इंडिया के एमडी अजित मोहन ने इस बात की जानकारी दी और कहा कि अंखी अब पब्लिक सर्विस के लिए काम करेंगी। भारत में कंपनी के लिए काम करने वाली शुरुआती एम्पलाई में से एक हैं। उन्होंने 9 साल में कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए अहम रोल निभाया है। 8 महामारी और लॉकडाउन के चलते स्टोर से बिक्री की दरों में गिरावट देखने को मिली है। मोतीलाल ओसवाल द्वारा जारी रिटेल रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर तिमाही में अपैरल रिटेल की बिक्री सालाना आधार पर कमजोर रही। औसत रेवेन्यू भी 45-55 फीसदी नीचे फिसल गया है। दूसरी तिमाही में अन्य के मुकाबले अपैरल सेक्टर्स में बिक्री के आंकड़े कमजोर हुए हैं। 9 टाटा मोटर्स ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (सितंबर) तिमाही में उसका कंसॉलीडेटेड नेट लॉस 307.26 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले समान अवधि में कंपनी का नेट लॉस 187.7 करोड़ रुपए रहा था। टाटा मोटर्स ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि सितंबर 2020 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू घटकर 53,530 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले समान अवधि में ऑपरेशनल रेवेन्यू 65,431.95 करोड़ रुपए था। 10 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद दिख रही है। बावजूद इसके देश के सकल घरेलू उत्पाद की विकास दर इस वित्त वर्ष में निगेटिव जोन में रह सकती है। या फिर यह जीरो के करीब रह सकती है। देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू किया गया था। इस लॉकडाउन से कोरोना को डील करने के लिए काफी समय मिला। लेकिन अनलॉक, मैक्रो इकोनॉमिक संकेत से पता चल रहा है कि अर्थव्यवस्था में रिकवरी दिख रही है। उन्होंने कहा कि त्यौहारी सीजन आगे अर्थव्यवस्था को और रफ्तार देगा। इससे तीसरी और चौथी तिमाही में पॉजिटिव ग्रोथ दिखेगी।