राष्ट्रीय
06-Jan-2021

बॉलीवुड ड्रग्स मामले में अभिनेता अर्जुन रामपाल की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो ने अब उनकी बहन को समन किया है। नसीबी के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ड्रग्स केस में कनेक्शन को लेकर जांच एजेंसी ने अर्जुन रामपाल की बहन को आज समन किया है। एनसीबी अभी तक अर्जुन रामपाल से दो बार पूछताछ कर चुकी है। दुनिया भर में महामारी के बीच देश में बर्ड फ्लू के खतरे ने दस्तक दे दी है। दरअसल, देश के कई राज्यों में पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। राजस्थान, मध्य प्रदेश के बाद हिमाचल प्रदेश और केरल में भी इसका कहर जारी है। इन राज्यों में अब तक सैकड़ों पक्षियों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस की वजह से लंबे समय तक ठप रही मुंबई लोकल अब फिर दौडने लगी है। हालांकि मौजूदा समय में ट्रेन में वैसी भीड़ नहीं होती, जैसे हुआ करती थी। लेकिन जल्द ही सेंट्रल रेलवे पर सफल करने वाले लोगों को जल्द ही लोकल ट्रेन में फिल्म, धारावाहिक, गाने और वीडियो गाने देखने को मिलेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गृहिणियां काम नहीं करतीं, आर्थिक योगदान नहीं देतीं, यह सोच ही गलत है। वर्षों से प्रचलित इस मानसिकता को बदलने की जरूरत है। इनकी आय तय करना महत्वपूर्ण है। यह उन हजारों महिलाओं के काम को महत्व देने जैसा है जो सामाजिक और सांस्कृतिक मान्यताओं के कारण ऐसा करने को बाध्य हैं। उत्तर भारत में ऊंचे पहाड़ों पर जमकर हिमपात हुआ तो मैदानी भागों में लगातार बारिश दर्ज की गई। भारी बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड पर आवाजाही बंद रहने से कश्मीर घाटी का संपर्क लगातार तीसरे दिन देश के अन्य हिस्सों से कटा रहा। राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे करीब 4500 गाडियां विभिन्न स्थानों पर फंस गई हैं, जिनमें अधिकतर आवश्यक सामान ला रहे ट्रक हैं। रूस के साथ एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल प्रणाली के सौदे के मामले में भारत अपने कदम पीछे नहीं खींचेगा। अमेरिका की दबाव बनाने की हालिया कोशिश का भी भारत पर कोई असर नहीं पड़ा है। सौदे के कारण प्रतिबंध की धमकी को भारत तवज्जो देने के मूड में नहीं है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400वें प्रकाश पर्व समेत अन्य शताब्दी समारोहों में प्रधानमंत्री को न्योता नहीं दिए जाने का फैसला किया है। यह जानकारी एसजीपीसी अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने तेजा सिंह समुद्री हॉल परिसर स्थित दफ्तर में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक के बाद पत्रकारों को दी। भारतीय वायुसेना के आवागमन की सुविधा के लिए सरकार अगले कुछ महीने में 56 विमान खरीदने का सौदा करने जा रही है। 2.5 अरब डॉलर के इस सौदे के तहत विमान कंपनी एयरबस के साथ भारतीय कंपनी की परियोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा। यह परियोजना रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया मुहिम के तहत पूरी की जाएगी। मुरादनगर हादसे में मौत की छत भ्रष्टाचार के पिलर पर खड़ी की गई थी। नगर पालिका ईओ व अन्य अधिकारियों ने 16 लाख की रिश्वत लेकर श्मशान घाट के गलियारे के निर्माण का ठेका दिया था। 24 मौतों के जिम्मेदार ठेकेदार अजय त्यागी ने पुलिस पूछताछ में यह बात कबूल की। पुलिस के सामने उसने टेंडर प्रक्रिया में 28 से 30 परसेंट कमीशन दिए जाने की बात मानी।


खबरें और भी हैं