क्षेत्रीय
21-Oct-2020

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए ज्योतिरादितिया सिंधिया ने उप चुनाव में प्रचार के दौरान एक बड़ा वयान दिया है l सिंधिया ने कहा कि यह उपचुनाव भाजपा कांग्रेस का नहीं सिंधिया परिवार का चुनाव है। उन्होंने कहा कि आप प्रतयाशी मत देखना पार्टी मत देखना केवल सिंधिया परिवार के मन सम्मान को देखना। सिंधिया के इस वयान के बाद भाजपा के कार्यकर्ता दवी जुवान में कहा रहे है कि भारतीय जनता पार्टी बड़ी या सिंधिया परिवार


खबरें और भी हैं