राष्ट्रीय
15-Jan-2020

1 नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में जारी प्रदर्शनों को लेकर तीस हजारी कोर्ट की अतिरिक्त सेशन जज कामिनी लाल ने कहा है कि संसद के अंदर जो बातें कही जानी चाहिए थी वह नहीं कही गई इसलिए लोग सड़कों पर उतरे हैं. 2 निर्भया के दोषियों में से दो लोगों की क्यूरेटिव पिटीशन सुप्रीम कोर्ट से खारिज होने के बाद तिहाड़ में बंद मुकेश ने राष्ट्रपति के पास तिहाड़ के जरिए मर्सी पेटिशन लगा दी है. इसी बीच हमें तिहाड़ जेल के सूत्रों से पता चला कि निर्भया केस के सभी दोषियों में जेल के नियम तोड़ने की वजह से अक्षय को एक बार सजा मिली है. 3 दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली तथा उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से चुनाव मैदान में है. 4 आतंकियों के साथ गिरफ्तार जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी देवेंद्र सिंह के मामले की जांच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनआईए को सौंप दी है. एनआईए की 6 सदस्य टीम देवेंद्र की जांच करेगी. देवेंद्र पर 1990 में उनकी भर्ती के बाद से ही कुछ आरोप लगे हैं अब इन सबकी जांच की जाएगी. 5 माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी सत्य नडेला ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कहा है कि जो कुछ हो रहा है वह दुखद है, यह भारत के लिए खराब है. उन्होंने कहा मैं तो भारत आने वाले बांग्लादेशी शरणार्थी को भारत में इंफोसिस का सीईओ बनते देखना चाहूंगा. 6 कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से विपक्षी नेताओं की सोमवार को बुलाई गई बैठक में एमके स्टालिन की शामिल ना होने की वजह डीएमके की नाराजगी है. कांग्रेस ने स्थानीय चुनाव में डीएमके पर गठबंधन धर्म का पालन ना करने का आरोप लगाया था इसलिए स्टालिन बैठक में नहीं गए. 7 श्रीलंका में भारत के उच्‍चायुक्‍त तरणजीत सिंह संधू अमेरिका में भारत के नए राजदूत होंगे. वह हर्षवर्द्धन श्रृंगला का स्‍थान लेंगे. हर्षवर्द्धन देश के नए विदेश सचिव होंगे और इस महीने के अंत तक चार्ज ग्रहण करेंगे 8 स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को आठ देशों के आंतरराष्ट्रीय संगठन शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन ने दुनिया के आठवें अजूबे में शामिल किया है. विदेशमंत्री एस.जयशंकर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. 9 लंदन में आईसीयू में इलाज करा रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह कथित रूप से किसी रेस्तरां में बैठकर अपने बेटे और एक अन्य राजनीतिज्ञ से बात कर रहे हैं 10 पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हिमस्खलन की घटनाओं में 66 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है. कई लोग बर्फ में दबे हुए हैं जिसके चलते मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.


खबरें और भी हैं