राष्ट्रीय
06-Dec-2019

1 परिजनों ने आरोपियों के शवों को लेने से किया इनकार हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है.हैदराबाद गैंगरेप और हत्याकांड के आरोपियों के शवों को उनके परिजनों ने लेने से मना कर दिया है. लिहाजा अब तेलंगाना पुलिस सभी आरोपियों का अंतिम संस्कार कर सकती है. 2 महिला अपराधों के मामले में दोषियों की दया याचिका की समीक्षा की जरूरत - राष्ट्रपति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को महिला अपराधों के मामले में दोषियों की दया याचिका की समीक्षा की जरूरत बताई। राष्ट्रपति ने कहा, “महिला सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा है। पॉक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म के दोषियों को दया याचिका दाखिल करने का अधिकार नहीं मिलना चाहिए। संसद को दया याचिकाओं पर पुनर्विचार करना चाहिए।” 3 हैदराबाद रेप एनकाउंटर रू पुलिस ने 30 मिनट की पूरी कहानी बताई हैदराबाद में आज सुबह डॉक्टर गैंगरेप के आरोपियों का एनकाउंटर किन परिस्थितियों में हुआ इसके बारे में पुलिस ने पूरी जानकारी दी। साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार ने एनकाउंटर वाली जगह से ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आरोपियों ने पुलिस के हथियार छीनकर भागने की कोशिश की थी। इसके बाद पुलिस को गोली चलानी पड़ी। 4 स्मृति ने कांग्रेस सांसदों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन के सीता वाले बयान को लेकर विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने कहा- विपक्ष इस मुद्दे को सांप्रदायिक रंग दे रहा है। उधर, उन्होंने आरोप लगाया कि केरल के दो कांग्रेस सांसद बाहें चढ़ाकर उनकी ओर बढ़े। इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। भाजपा ने कांग्रेस से माफी की मांग की। इसी बीच सदन सोमवार तक स्थगित कर दी गई। 5 वेंटिलेटर पर पीड़िता, डॉक्टरों ने कहा- बचने की संभावना बहुत कम उत्तर प्रदेश के उन्नाव में जमानत पर छूटे सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों ने पीड़ित लड़की को जला दिया था.... गुरुवार को उसे इलाज के लिए लखनऊ से दिल्ली लाया गया। जहाँ पीड़िता की हालत बेहद नाजुक है, उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर सुनील गुप्ता कहना है कि हमारी ओर से हर संभव कोशिश की जा रही है, लेकिन उसके बचने की संभावना बहुत कम है। 6 तमिलनाडु में 27 और 30 दिसम्बर को होंगे निकाय चुनाव तमिलनाडु में 27 और 30 दिसम्बर को निकाय चुनाव होंगे. राज्य के नौ नवगठित जिलों को छोड़कर शेष सभी जिलों में निकाय चुनाव होंगे. सुप्रीम कोर्ट ने आज तमिलनाडु में निकाय चुनाव को हरी झंडी दे दी. डीएमके की निकाय चुनाव पर रोक की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला दिया है. 7 प्याज 40 के पार, जनवरी के बाद मिलेगी राहत केंद्रीय खाद्य राज्य मंत्री दानवे रावसाहेब दादाराव ने शुक्रवार को कहा कि सरकारी विपणन कंपनी एमएमटीसी आसमान छूती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए प्याज आयात कर रही है। 20 जनवरी, 2020 तक प्याज की खेप भारत में आने की उम्मीद है। बारिश देर से होने और उसके बाद लंबे समय तक अत्यधिक बारिश से प्याज की फसलें प्रभावित हुईं। इस संकट से निपटने के लिए सरकार ने बफर स्टॉक का इस्तेमाल किया। 8 कंगाल पाकिस्‍तान को बड़ी राहत कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान को अब एशियाई विकास बैंक (एडीबी) का सहारा मिला है। एडीबी ने पाकिस्तान को आर्थिक संकट से उबरने के लिए एक अरब डॉलर का आपात कर्ज देने पर शुक्रवार को अपनी मुहर लगा दी। 9 ऑस्ट्रेलिया भारत के साथ 1 से ज्यादा डे-नाइट टेस्ट चाहता है खेलना क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भारत के साथ एक से ज्यादा डे-नाइट टेस्ट खेलना चाहता है। ऑस्ट्रेलिया जनवरी में भारत दौरे पर तीन टी-20 की सीरीज खेलेगी। इसी को लेकर चर्चा के लिए सीए के चौयरमैन अर्ल एडिंग्स बीसीसीआई से बात करेंगे। इस दौरान वे 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के साथ एक से ज्यादा डे-नाइट टेस्ट सीरीज पर बात कर सकते हैं। यदि ऐसा होता है, तो यह क्रिकेट इतिहास में पहली बार होगा। 10 सेंसेक्स 334 अंक गिरकर 40445 पर बंद शेयर बाजार शुक्रवार को बड़े नुकसान में रहा। सेंसेक्स 334.44 अंक की गिरावट के साथ 40,445.15 पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 96.90 प्वाइंट नीचे 11,921.50 पर हुई। बैंकिंग और ऑटो शेयरों में ज्यादा बिकवाली हुई।


खबरें और भी हैं