देश के जाने मनाई सीमेंट कंपनियां जनता के साथ फ्रॉड कर रहे है। लगातार शिकायतो के बाद भारत की एंटीट्रस्ट बॉडी ने बुधवार को अल्ट्राटेक सीमेंट के दफ्तरों और दुनिया की सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी लाफार्जहोल्सीम की दो सहायक कंपनियों पर छापे मारे। अधिकारियों ने बताया है कि स्विस-बेस्ड लाफार्जहॉलसीम, एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स के मुंबई ऑफिस पर छापा मारा गया । सूत्रों में मुताबिक सीसीआई अधिकारीयों ने कई स्थानों पर एक साथ छापे मारे श्री सीमेंट लिमिटेड पर भी छापा मारा गया । 2012 में सीसीआई ने 11 प्रमुख सीमेंट कंपनियों का गुट बनाकर बाजार में कृतिम रूप से दाम बढ़ाने का दोषी करार दिया था। ओर इन पर 62,00 करोड़ का जुर्माना लगाया था। सीमेंट कंपनियों पर अपने प्लांटों को कम इस्तेमाल करने और सीमेंट की आर्टिफिशियल कमी पैदा करने की दोषी पाई गई थी ।