राष्ट्रीय
09-Feb-2022

'बिकनी पहनें या हिजाब यह महिलाओं की पसंद Hijab Controversy: प्रियंका गांधी बोलीं- 'हिजाब हो या घूंघट, महिलाओं को मर्जी के कपड़े पहनने का हक'कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद पर अब प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट किया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लिखा कि महिलाओं को अपने हिसाब से कपड़े पहनने का हक है, जो कि उनको संविधान से मिला है. ट्वीट के आखिर में प्रियंका ने अपने कैंपेन का हैशटैग 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' भी लगाया है.गौरतलब है कि कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में धार्मिक लिबास पर रोक के आदेश के बाद बवाल मचा है. कई जिलों के स्कूलों और कॉलेजों में छात्रों के समूह आमने सामने हो गए हैं. पथराव की घटनाएं भी हुई हैं. मुस्लिम छात्राएं हिजाब पर रोक का विरोध कर रही हैं तो कई हिंदू छात्र-छात्राएं भगवा गमछा और दुपट्टा डालकर कैंपस में नारेबाजी कर रहे हैं. हालातों को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने 3 दिनों के लिए स्कूल कॉलेज बंद कर दिए हैं. कोरोना संक्रमण के 69,544 मामले देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 69,544 मामले मिले हैं। इससे एक दिन पहले सोमवार को संक्रमण के 67,597 नए केस सामने आए थे। उसके मुकाबले मंगलवार को केसेस में मामूली बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान 1.72 लाख मरीज ठीक हुए और 1,215 कोरोना संक्रमितों की जान गई। हिजाब विवाद में मलाला की एंट्री कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुए हिजाब विवाद में पाकिस्तानी सोशल एक्टिविस्ट और नोबल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई की भी एंट्री हो गई है। मलाला ने सोशल मीडिया के जरिए इस विवाद को भयावह बताया और भारतीय नेताओं से अपील की है कि वो भारतीय मुस्लिम महिलाओं को हाशिए पर जाने से रोकें। शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन तेजी शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन तेजी में है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 471 पॉइंट्स बढ़कर 58,280 पर कारोबार कर रहा है। IT कंपनियों के शेयर्स में बढ़त है। वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। पहले मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी अब दूसरा मैच जीतकर टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाना चाहेगी।


खबरें और भी हैं