राष्ट्रीय
18-Sep-2020

मोदी सरकार के कृषि बिल के खिलाफ किसानों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. हरियाणा और पंजाब के किसान सड़कों पर हैं और कृषि से जुड़े तीन बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इस बीच पंजाब के मुक्तसर स्थित बादल गांव में प्रदर्शन कर रहे एक किसान ने जहर खा लिया. खास बात है कि यह पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का गांव है और उनके घर के बाहर ही किसान धरना दे रहा था. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा शुक्रवार को स्वीकार कर लिया. दरअसल, कौर ने कृषि क्षेत्र से जुड़े तीन विधेयकों के विरोध में गुरुवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. तोमर के पास कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय और पंचायती राज मंत्रालय सहित कई विभाग हैं. सरकार के कृषि विधेयकों को लेकर केंद्र की एनडीए सरकार में मतभेद साफ तौर उभरते नजर आ रहे हैं. एनडीए में बीजेपी के सबसे पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के कोटे से मंत्री हरसिमरत कौर बादल इस्तीफे के बाद एनडीए के एक और सहयोगी जननायक जनता पार्टी पर साथ छोड़ने का दबाव बढ़ रहा है. हरियाणा में बेजीपी और जेजेपी की सरकार है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 'दुष्यंत जी हरसिमरत कौर बादल की तरह आपको भी कम से कम डिप्टी सीएम की पोस्ट से इस्तीफा दे देना चाहिए. आपको किसानों से ज्यादा अपनी कुर्सी प्यारी है.' यूपी के बरेली में फर्नीचर बाजार में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने बाजार के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया. आग में कई दुकानें जलकर खाक हो गईं. जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ है. बताया जाता है कि रात करीब 8 बजे अचानक एक फर्नीचर की दुकान से आग की शुरुआत हुई. जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. वैश्विक स्मार्ट सिटी सूचकांक 2020 जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक भारतीय शहरों के स्थान में गिरावट आई है। इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (आईएमडी) ने सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नालॉजी एंड डिजाइन (एसयूटीडी) के साथ मिलकर स्मार्ट सिटी सूचकांक 2020 जारी किया है। इसमें कोविड-19 के युग में प्रौद्योगिकी की भूमिका के बारे में भी बताया गया है। वैश्विक स्मार्ट सिटी की सूची में चार भारतीय शहरों - नई दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बंगलूरू के स्थान में उल्लेखनीय गिरावट आई है, जबकि सिंगापुर इस सूची में शीर्ष पर रहा है। सीमा पर तनाव के दौरान पिछले महीने हिंद महासागर क्षेत्र में घुसा एक चीनी अनुसंधान पोत भारतीय नौसेना की लगातार निगरानी से घबराकर वापस चीन लौट गया।सरकार के सूत्रों ने बताया कि युआन वांग क्लास अनुसंधान पोत ने बीते महीने मलक्का की खाड़ी से होकर हिंद महासागर क्षेत्र में प्रवेश किया था। तभी से इस क्षेत्र में तैनात भारतीय नौसेना के जंगी जहाज इस पर नजर रखे हुए थे। नौसेना की नियमित निगरानी को देखकर चीन का यह पोत हाल ही में वापस चीन लौट गया। लोकसभा सांसद और एआईएमईआईएमई के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार को संसद में जानकारियां नहीं छिपानी चाहिए.ओवैसी ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए एक ट्वीट कर लिखा, 'चीन ने 1 हजार वर्ग किलोमीटर अंदर तक भारतीय अधिकार वाली जमीन पर कब्जा कर रखा है. 900 वर्ग किमी देपसांग में है. लेकिन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में अपने बयान में देपसांग का ज़िक्र भी नहीं किया रतीय रेलवे जल्द ही विमानों के किराए की तर्ज पर पुनर्विकसित और अत्यधिक व्यस्त स्टेशनों पर यात्रियों से किराए में ‘यूजर चार्ज’ वसूलना शुरू करेगा। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष बी के यादव ने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के क्रम में राजस्व जुटाने के लिए यह निर्णय किया गया है। इसके प्रभाव में आने के बाद यह पहली बार होगा जब रेल यात्रियों से इस तरह का शुल्क वसूला जाएगा। यादव ने कहा कि शुल्क मामूली होगा और यह देश के सात हजार रेलवे स्टेशनों में से लगभग 10-15 प्रतिशत स्टेशनों पर ही लागू होगा। विदेशी कंपनियां अब देश के रक्षा में ऑटोमेटिक रूट से 74 फीसदी निवेश कर सकेंगी। उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने रक्षा क्षेत्र में 74 फीसदी एफडीआई की सूचना जारी की। डीपीआईआईटी ने कहा कि राष्ट्ररीय सुरक्षा को देखते हुए सरकार किसी भी विदेशी निवेश की पड़ताल करने और उसे निरस्त करने का अधिकार रखेगी। एफडीआई के मौजूदा नियमों के तहत रक्षा क्षेत्र में 100 फीसदी निवेश की अनुमति है, लेकिन ऑटोमेटिक रूट से सिर्फ 49 फीसदी निवेश किया जा सकता है। इससे ज्यादा निवेश करने के लिए सरकार से अनुमति लेनी होगी। बागपत की चीनी मिलें नए पेराई सत्र की तैयारियों में जुटी हैं मगर, अब तक पिछले पेराई सत्र का पूरा भुगतान नहीं हो सका है। पश्चिमी यूपी की 12 चीनी मिलों पर जिले के किसानों के 626 करोड़ 48 लाख रुपये बकाया हैं। किसानों के खाते में अब तक 52.68 प्रतिशत भुगतान ही पहुंचा है। जाहिर है कि करीब आधा भुगतान चीनी मिलों पर बकाया है। कोरोना काल में आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे किसानों को बकाया भुगतान मिले तो राहत मिल सकेगी। बाजार और व्यापार को भी इसके बाद ही लाभ होगा। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि क्षेत्र से संबंधित विधेयकों को किसानों को आर्थिक आजादी देने वाला बताया। उन्होंने कहा कि विधेयक के कानून बनाने का सबसे बड़ा फायदा उन छोटे किसानों को मिलेगा जिनकी खेती की जमीन छोटी होने की वजह से उन्हें बड़े निवेशक नहीं मिल पाते। कृषि मंत्री ने कहा कि दोनों ही विधेयकों में किसानों और उनके जमीन की सुरक्षा के पूरे प्रावधान किए गए हैं। पाकिस्तानी सेना के लिए जासूसी करने के आरोप में मिलिट्री इंजीनियरिंग विंग के जयपुर में तैनात एक कर्मचारी को सीआईए धारूहेड़ा पुलिस और एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। जासूसी करने वाला कर्मचारी पाकिस्तान की एक महिला के संपर्क में था। वह कई माह से उसे खुफिया जानकारी पहुंचा रहा था। छुट्टी पूरी होने के बाद रेवाड़ी के गांव दखोरा से जयपुर जाते वक्त दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे संख्या-48 स्थित धारूहेड़ा बस स्टैंड पर बस में बैठते समय उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण और वैक्सीन में देरी को देखते हुए इरडा ने कोरोना से जुड़ी बीमा पॉलिसी की अवधि बढ़ाने का भरोसा जताया है। इरडा के चेयरमैन सुभाष सी खुंतिया ने सीआईआई के कार्यक्रम में कहा कि लोगों की जरूरत को देखते हुए और बेहतर उत्पाद भी बाजार में उतारे जाएंगे। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के चेयरमैन ने कहा, कोरोना पॉलिसी के नए उत्पाद अधिक गुणवत्ता वाले और समझने में आसान होंगे। साथ ही बीमाधारक को ज्यादा दस्तावेज लगाने की भी जरूरत नहीं होगी। कश्मीर के बटमालू इलाके में मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस शामिल थी। सुरक्षा एजेंसियों को बटमालू के फिरदौस में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सीआरपीएफ के मुताबिक, आतंकी एक घर में छिपे थे। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने घर को घेर लिया। दरवाजा बंद होने पर सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट राहुल माथुर के नेतृत्व में सुरक्षाकर्मी दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। राहुल माथुर ने घर की तलाशी शुरू कर दी। एक आतंकी घर में ही था। उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। रेलवे बोर्ड के कोचिंग डायरेक्टरेट अब तक 756 ट्रेनों में बदलाव के 56 आदेश जारी कर चुके हैं। इनमें 214 ट्रेनों को कुछ स्टेशनों के बीच रद्द किया गया तो 70 ट्रेनों को अब पटरी पर नहीं लाया जाएगा। ये सब आदेश नए टाइम टेबल से लागू हाे जाएंगे। आने वाले दिनों में यह सूची और बड़ी हो सकती है, जब कई जोन के प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का रहस्य आज सामने आ सकता है। एम्स की विसरा रिपोर्ट आज आ सकती है, जिसके बाद यह तय हो जाएगा कि अभिनेता ने आत्महत्या की है या उनका मर्डर हुआ है। रिपोर्ट को लेकर एम्स के डॉक्टरों का पैनल आज फाइनल मीटिंग करेगा। इस बीच सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत और अब्दुल बासित ने अपनी जमानत को लेकर हाई कोर्ट का रुख किया है। आज दोपहर इस मामले में सुनवाई हो सकती है। जम्मू कश्मीर में पुलवामा जैसे हमले की साजिश रची जा रही थी लेकिन, सेना की सूझबूझ से आतंकियों के इरादे नाकाम हो गए। दरअसल, गुरुवार को जम्मू कश्मीर में हाइवे के पास सेना ने 52 किलो विस्फोटक बरामद किया। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटकों की मदद से आतंकी सेना पर पुलवामा जैसे हमले की साजिश रचने की फिराक में थे।


खबरें और भी हैं