राष्ट्रीय
10-Jan-2023

जोशीमठ में चलेगा बुलडोजर! सुप्रीम कोर्ट ने ..... भवनों को जमींदोज करने का काम आज से होगा शुरू उत्तराखंड के जोशीमठ में दरकते भवनों को जमींदोज करने का काम आज शुरू हो रहा है. इस अभियान के तहत उन होटल्स घर और भवनों को ढहाया जाएगा जिन्हें रहने के लिए असुरक्षित घोषित किया जा चुका है. मंगलवार को 2 होटल गिराए जाएंगे। यहां मकानों में दरारें आने के बाद एक्सपर्ट टीम ने यह फैसला लिया है। लग्जरी होटल मलारी इन और होटल माउंट व्यू में से पहले मलारी इन को गिराया जाएगा। दोनों 5-6 मंजिला होटल हैं। टीमें बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंच गई हैं। । इस मामले पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने सुप्रीम कोर्ट ने अर्जेंट हियरिंग की अपील की थी। अदालत ने इनकार कर दिया है। सुनवाई 16 जनवरी को होगी। तमिलनाडु विधानसभा से सोमवार को राज्यपाल आरएन रवि के वॉक आउट के बाद विवाद और गहराता जा रहा है। घटना के अगले ही दिन चेन्नई में गेट आउट रवि के कई पोस्टर लगे दिखाई दिए। ये पोस्टल वल्लुवर कोट्टम और अन्ना सलाई में दिखाई दिए जिन पर लिखा हुआ था ट्विटर नंबर 1 ट्रेंडिंग #GetOutRavi. दरअसल विधानसभा सत्र के दौरान सोमवार को राज्यपाल आरएन रवि ने अपना अभिभाषण दिया। इसके बाद सीएम एमके स्टालिन ने खेद जताया कि राज्यपाल के अभिभाषण से कुछ अंशों को बाहर कर दिया गया हरियाणा के अधिकारी अशोक खेमका का फिर ट्रांसफर हरियाणा के वरिष्ठ IAS अधिकारी अशोक खेमका का फिर ट्रांसफर कर दिया गया। आदेश के अनुसार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक खेमका को अभिलेखागार विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है। ग्रामीणों को हथियार चलाना सिखाएगी सीआरपीएफ जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब देने वाली सीआरपीएफ के जांबाज अब ग्राम विकास कमेटी वीडीसी के तत्वावधान में ग्रामीणों को हथियार चलाना सिखाएंगे। राज्य के कई ग्रामीण इलाकों में पहले से ही लोगों के पास लाइसेंसी हथियार हैं। ​​​​​सम्मेद शिखर को लेकर नया विवाद शुरू हो गया ​​​​​सम्मेद शिखर को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है। झारखंड के आदिवासी संथाल समुदाय ने दावा किया है कि पूरा पहाड़ उनका है। आदिवासियों का कहना है कि यह उनका मरांग बुरु यानी बूढ़ा पहाड़ है। ये उनकी आस्था का केंद्र है।


खबरें और भी हैं