क्षेत्रीय
01-Jul-2020

1 ग्रामीण क्षेत्रो में योजनाओ का लाभ देने के नाम पर आज भी जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार ग्रामीण हितग्राहियो को ठगा जा रहा है। पंचायत प्रतिनिधियो की लापरवाही और भ्रष्ट कार्यप्रणाली की वजह से साल बीतने के बाद भी ग्रामीणो को योजनाओ का लाभ नही मिल पाता है। जनप्रतिनिधियो की इस तरह की कारगुजारी से सरपंच-सचिव द्वारा शासन की योजनाओ पर पलीता लगाने का कार्य कर रहे है। एैसा ही मामला जनपद पंचायत बालाघाट के अर्न्तगत आने वाली ग्राम पंचायत एवं जिला मुख्यालय से महज 5 किमी दूर स्थित भरवेली में सामने आया है जहां उक्त पंचायत का और विवादो का जैसे पुराना नाता हो। जहां सरपंच.सचिव द्वारा अपनी मनमानी की जा रही जिसके चलते ग्रामीण परेशान हो चुके है। 2 लांजी मे अनलॉक के चलते लोग थोडी राहत एवं नियमों मे मील छूट का फायदा उठा रहे थे। कुछ दिनों से देखा जा रहा था किना तो लोग सोसल डिस्टेडिंग का पालन कर रहे थे ना ही मास्क का उपयोग कर रहे थे। जिस पर एस डी एम के निर्देश में नगर परिषद लांजी पुलिस बल के द्वारा मास्क नही पहने वाले 122 लोगो से 6780 रुपये का जुर्माना वसूला गया । 3 शहर मुख्यालय से ३ किमी दूरी पर स्थित बजरंग घाट मार्ग पर इन दिनों वाहनो के प्रवेश निषेध को लेकर दक्षिण वन मंडल बालाघाट के द्वारा गेट पर ताला बंदी कर दी गई है वही नालियां भी बना दी गई है। इस संबध में दक्षिण वन मंडल वन परिक्षेत्र अधिकारी पायल रजावत ने बताया कि विगत माह से घूमने जाने वालो की शिकायत आ रही थी कि बजरंग घाट मार्ग पर शहर के कुछ लोग फोर व्हीलर और टू व्हीलर वाहनो से आना किया करते है 4 कटंगी में किल कोरोना अभियान का शुभारंभ विधायक टामलाल सहारे द्वारा किया गया। इस अवसर पर कटंगी एसडीएम रोहित बम्होरेए बीएमओ डॉ पंकज दुबेए जनपद सीईओ देवेश सर्राठे तहसीलदार शैलेन्द्र रायए अन्य अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला मौजूद था। 5 कोरोना महामारी के बढ़ते चरण को देखते हुए जहां सरकार चिंतित नजर आ रही है वही दूसरी ओर शहर मुख्यालय के सभी चौक चौराहो पर पुलिस कर्मीयो के द्वारा बिना मास्क वालो पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है। इसी तरह का नजारा बुधवार को शहर के काली पुतली चौक ,सरेखा मे नजर आया। जहां यातायात पलिस कर्मी ,कोतवाली पुलिस के द्वारा बिना मास्क वालो की चेकिंग शुरू कर दी गई। जिसमें बहुत से बिना मास्क के वाहन चालको को रोककर उन लोगो से २५० रूपए का जुर्माना वसुला गया 6 बालाघाट. वैश्विक माहामारी कोरोना से आज समूचा देश रहा है तो वही लॉकडाउन भी ब?ते ही जा रहा है जिसमें सभी लोग कोरोना से बचाव हेतू मास्क एवं सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना को जड़ से खत्म करने आज लड़ रहे हैं। इसी बीच किरनापुर मुरकुडा निवासी राकेश गजभिये के साथ स्कूटी एक्टिवा से निकल पड़े ड्यूटी पर पहुंचने का दिल में जज्बा लिए १२०० किमी की दूरी महज दो दिनो में स्कूटी एक्टिवा से तय कर डाला। इससे पहले भी टेस्टिंग असिस्टेंट सत्यशील भिमटे विगत डेड़ माह में १००० किमी की दूरी बालाघाट से श्योपुर व श्योपुर से बालाघाट की दूरी को बिना कोरोना के खौफ से महज दो दिनो में ही तय करके अपने कार्यस्थल पहुंच अपने कार्य को अंजाम दिया। 7 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश शर्मा की अदालत ने वन परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर लामता परिक्षेत्र के वन अपराध के तहत भारतीय वन संरक्षण अधिनियम मे आरोपी की मोटरसाईकिल को सुपुर्दनामे पर दिए जाने से न्यायालय ने इंकार किया। बताया गया कि मंगल सिंह ,दिनेश सिंह एंव नंदलाल द्वारा २३ मार्च को जनमखार बीट के कक्ष क्रमांक 1260 मे तीन मोटरसाईकिल से अवैध प्रवेश कर आग लगाकर मधुमक्खी तोडना पाया गया था। मौके पर आरोपीयों से मोटरसाईकिल को जप्त कर वन अधिनियम की उपरोक्त धाराओं मे पंजीबद्ध किया गया। 8 प्रबुद्ध तथागत फाउन्डेशन बोरी लालबर्रा की टीम ने बुधवार को परसवाडा विकासखंड के आदिवासी बाहुल्य ग्राम पचांयत चालिसबोडी की दुर्गम एवं नक्सल प्रभावित गांव के प्रधान धनलाल उईके एवं वनरक्षक शमीउद्दीन की उपस्थिति में दो किलो आलू दो किलो प्याज दो किलो आटा एक किलो दाल एक लीटर तेल नमक मिर्च और मसाला की ६५ कीट वितरित की गई।


खबरें और भी हैं