1 दीपावली के पूर्व पटाखा दुकानें सजने लगी है इसी क्रम में आज प्रशासन ने पटाखा दुकानों का निरीक्षण किया। एसडीएम सुश्री आयुषी जैन एवं तहसीलदार रामबाबू देवांगन ने पटाखा विक्रय स्थल एवं स्थाई पटाखा व्यवसायियों के दुकान में गोदाम का निरीक्षण किया गया और सुरक्षा के उपायों के संबंध में निर्देश दिए गए । निरीक्षण के दौरान तहसीलदार बालाघाट हल्का पटवारी एवं पटाखा व्यवसाई संघ के अध्यक्ष निर्मल सोनी भी उपस्थित थे। 2 उकवा थाना क्षेत्र में सोमवार को दीपक वाघाडे पिता मडगू वाघाड़े वार्ड नंबर ११ निवासी पानी टोला अपने घर के पीछे वाले झोपड़ी में सोया था उस समय रात्रि के लगभग ८.३० बजे थे उकवा निवासी किशोर बोमपरे मनोज उयके पंकज नाई एवं अमित गोदरे के द्वारा दीपक के पास जाकर अश्लील गालियंा दी और हाथ में रखी लकड़ी से सर पर वार कर दिया साथ ही मारपीट करने लगे जिससे दीपक बेहोश हो गया दीपक के बेहोश होने के पश्चात उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उकवा लाया गया किंतु डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया पुलिस चौकी प्रभारी उकवा पंकज तिवारी दुर्गा प्रसाद भगत प्रधान आरक्षक चितरंजन साखरे आरक्षक सतयनदर गुर्जर दिनेश धानेश्वर आदि के द्वारा आरोपियों को धर दबोचा गया 3 नवंबर को शव का पोस्टमार्टम डॉ इंद्रजीत बिसेन बैहर के द्वारा किया गया उसके पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया 3 काफी वर्षाे से बहुप्रतिक्षित बालाघाट से जबलपुर ब्राडगेज का कार्य पूर्ण हो चुका है। पूर्व में ही बालाघाट से गोंदिया तक बड़ी रेल लाइन पर ट्रेन प्रारंभ हो गई थी। लेकिन जिलेवासियों द्वारा काफी वर्षाे से नगर के सरेखा रेल्वे क्रासिंग व बैहर रोड़ए भटेरा रेल्वे क्रासिंग में ओवरब्रिज बनाने की मांग की जा रही है। लेकिन अब तक ओवरब्रिज निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। जिससे इस रेल्वे क्रासिंग से ट्रेन के गुजरते समय लंबा जाम लग जाता है। इस मार्ग पर लोगों की दिन भर आवा-जाही अधिक रहती है। गोंदिया से बालाघाट जबलपुर तक ब्राडगेेज निर्माण का कार्य पूर्ण होने से अब इस रेल मार्ग से हर आधा घंटे में ट्रेन चलेगी जिससे ओवरब्रिज की सुविधा नहीं होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा 4 2 नवंबर को प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 12 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 15 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 02 नवंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 2075 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 1965 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 88 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 12 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 110 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है। 5 राष्ट्रीय आजिविका मिशन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के समूह बनाकर उन्हें रोजगार देने की कोशिश की जा रही है लेकिन अन्य विभाग के अड़चन के चलते समूह की महिलाओं को काम नहीं मिल पा रहा है और विभाग की कोशिश नाकाफी हो रही हैं। एक ऐसा ही मामला कटंगी जनपद की ग्राम पंचायत सेलवा में सामने आया हैं। राष्ट्रीय आजीविका मिशन द्वारा सेलवा की दस महिलाओं का गायत्री स्वसहायता समूह बनाया गया है। इसी कार्ययोजना के तहत समूह की महिलाओं को नर्सरी में दो लाख २५ हजार पौधे लगाने का कार्य दिया गया है। जिसमें सौ दिन तक १९० रुपए की दर से रोजी भी दी जा रही हैं। लेकिन यहां नर्सरी में पौधे लगाने के कार्य में ही विवाद उत्पन्न हो गया है। जिसके चलते समूह का कार्य प्रभावित हो रहा हैं। 6 भारत में हर साल कई त्योहार मनाए जाते हैं जिनका अपना अलग-अलग महत्व होता है वैसे ही हिन्दू धर्म में विवाहित महिलाओं के लिए करवाचौथ का बहुत महत्व है इस वर्ष करवाचौथ ४ नवंबर की रात में व्रतधारी महिलाएं चांद के सामने छलनी से पति का चेहरा देखेंगी। जिसमे लिए व्रतधारी महिलाओं ने मंगलवार को बाजार में खरीदी की। लेकिन इस वर्ष खरीदी मे महंगाई की मार पिछले वर्ष की तुलना मे अधिक देखी गई। करवाचौथ का पर्व कार्तिक महीने की कृष्णा पक्ष चतुर्थी पर पड़ता है करवाचौथ के दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए के लिए निर्जला उपवास रखती हैं करवाचौथ का यह उपवास अविवाहित महिलाएं भी अपने भावी पति के लिए यह व्रत रखती हैं। 7 आदिवासी भवन जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ का सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं मृतक झामसिंह धुर्वे के परिवार की उपस्थिति में १ नवंबर को बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे इस हत्याकांड की सम्पूर्ण जांच रिपोर्ट मिल जाने पर जांच के संतोषप्रद ना होने की स्थिति में अगले चरण की रणनीति तैयार करने पर सहमति बनाई गई साथ ही मृतक झामसिंह धुर्वे के परिजनों ने समाज के साथ न्याय के लिए तैयार रहने पर सहमति जताई। १५ अक्टूबर को प्रशासन द्वारा १५ दिनों तक सम्पूर्ण जांच हो जाने का कहा गया था जो समय बीत चुका है। उक्त मामले को ले जाने हेतु आगामी ६ नवंबर को वीरांगना रानीदुर्गावती भवन में सर्व आदिवासी समाज संगठन बालाघाट की बैठक आहूत की गई है 8 कटंगी थानाअंर्तगत नगर से ठीक पांच किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत खमरीया के आवास टोला में आज सुबह 10 से 11 बजे के बीच मौत का मातम छा गया। गांव के तालाब में महिला समेत दो युवाओं की तालाब के पानी में डूबने से मौत हो गई। गांव वालो के अनुसार खमरीया आवास टोला निवासी फूलाबाई उइके उम्र 50 वर्ष घर के सामने 100 मीटर दूरी पर स्थ्ति तालाब में अचानक जाकर कूद पड़ी जिसे बचाने के लिए गांव के ही रविन्द्र उइके उम्र 24 वर्ष, भक्तप्रहलाद सिरसाम उम्र 23 वर्ष महिला को बचाने के लिए तालाब में कूद पड़े और तीनो के तीनो की पानी में डूबने से मौत हो गई। इस घटना की जानकारी गांव वालो द्वारा तुरंत कटंगी पुलिस को दी गई। 9 द्वितीय वर्ष में प्रवेश करते हुए रानी दुर्गावती कबड्डी क्लब के तत्वाधान में आगामी 7 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से एक दिवसीय(दिन-रात) कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।आयोजन संबंधी जानकारी देते हुए आयोजन समिति सदस्य व क्रीड़ावक्ता राहुल बिसेन ने बताया कि क्षेत्रीय कबड्डी खेल प्रेमियों की मांग व क्षेत्रीय कबड्डी खिलाड़ियों के क्रीड़ा कौशल में निखार लाने की मंशा लिए उक्त आयोजन किया जा रहा है।यह आयोजन ग्राम प्रधान श्रीमति अर्चना योगराज उइके के मुख्यातिथ्य व मनोहर पटले के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न होगा।जिसमें प्रत्येक टीमों के लिए प्रवेश शुल्क 200 रुपयों के साथ ही विजयी टीमों के लिए प्रथम पुरस्कार 4444 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 2222 रुपये एवं तृतीय पुरस्कार 1111 रुपये रखा गया है।श्री बिसेन ने आगे बताया कि प्रवेश पाने वाली समस्त टीमों के सदस्यों को कोविड 19 के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा,