2016 की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम के कप्तान रहे किशन आईपीएल में 99 के स्कोर पर आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले विराट कोहली और पृथ्वी साव भी शतक से महज एक रन पहले आउट हो चुके हैं। 99 के स्कोर पर आउट होकर पविलियन जाने के अलावा किशन को टीम के जीत न दिला पाने का मलाल ज्यादा रहा होगा। आईपीएल का किंग कहे जाने वाले सुरेश रैना निजी कारणों का हवाला देते हुए सीजन की शुरुआत से पहले ही भारत लौट आए थे. उनके फैंस उन्हें काफी मिस कर रहे है. रैना के वापस आने के बाद से ही उनकी टीम में वापसी को लेकर चर्चा चल रही थी. अब नहीं लगता कि टीम में वह वापस शामिल होने वाले हैं. दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स की वेबसाइट पर से सुरेश रैना का नाम हटा दिया गया है. टीम के सेक्शन सभी खिलाड़ियों के नाम हैं, लेकिन वहां रैना का नाम गायब है. भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने आगामी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके पैरा खिलाड़ियों के साथ ही नौ अन्य खेलों के खिलाड़ियों को नेशनल सेंटर आफ एक्सीलेंस (एनसीओई) में पांच अक्टूबर से चरणबद्ध तीरके से अभ्यास की अनुमति दे दी है। साइ ने जून की शुरुआत में पहले चरण में अपने विभिन्न केंद्रों में सिर्फ ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की अनुमति दी थी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के महिला क्रिकेट के राष्ट्रीय चयन पैनल की नई प्रमुख नीतू डेविड ने कहा है कि उनका ध्यान शेफाली वर्मा जैसी और युवा प्रतिभाओं को खोजने और निखारने पर रहेगा। पूर्व स्पिनर नीतू सीमित ओवर क्रिकेट की जरूरतों को बखूबी समझती हैं। हेमलता काला की जगह लेने वाली 43 साल की नीतू ने कहा, ‘‘जिस तरह से क्रिकेट खेला जा रहा है, यह काफी तेज है और इसके लिये हमें शेफाली जैसी और खिलाड़ियों की जरूरत रहेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अनुसार पूर्व भारतीय क्रिकटर और जिम्बाब्वे के मुख्य कोच लालचंद राजपूत को अगले महीने टीम के साथ पाकिस्तानी दौरे के लिए वीजा हासिल करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। पीसीबी के अनुसार यह इसलिए क्योंकि वीजा जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को जारी किए जाएंगे तथा जिम्बाब्वे क्रिकेट संबंधित अधिकारियों को खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के नामों की सूची सौंपेंगे। बंगाल के पूर्व तेज गेंदबाज अशोक डिंडा अब आगामी सत्र में गोवा की ओर से खेलेंगे। बंगाल की टीम में पर्याप्त अवसर नहीं मिलने से निराश डिंडा ने पिछले साल ही घोषणा कर दी थी कि अब वह बंगाल के लिए नहीं खेलेंगे। बंगाल के गेंदबाजी कोच रणदेव बोस के साथ विवाद होने के बाद डिंडा को बंगाल की टीम से बाहर कर दिया गया था। गोवा क्रिकेट संघ के सचिव विपुल फड़के ने डिंडा के उनकी ओर से खेलने की पुष्टि की है। ब्राजील में कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका से फुटबॉल मुकाबले को रोका नहीं जाएगा और यह पहले की तरह ही जारी रहेंगे। यहां की एक अदालत ने खिलाड़ियों में कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बावजूद शीर्ष श्रेणी के फुटबॉल मैच कराने को अपनी मंजूरी दे दी। ब्रासीलिया के श्रम न्यायाधीश लुई फिलीप वियेइरा डि मेलो फिल्हो ने यहां पालमेइरास और गत चौम्पियन फ्लामेंगो के बीच मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कराने की अनुमति दी। यह मैच ड्रा रहा। नौ बार की गत चौम्पियन युवेंटस ने सीरिज ए फुटबॉल मुकाबले में रोमा से 2.2 से ड्रॉ खेला। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने युवेंटस के लिये दो गोल दागे जिसमें दूसरे हाफ में हेडर पर किया गया बराबरी का गोल शामिल है। युवेंटा को दूसरे हाफ में दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा था। रोमा के लिए जोर्डन वेरेटाउट ने दो गोल किए। एक अन्य मैच में नपोली ने जिनोआ को 6.0 से हराया। वहीं एसी मिलान ने क्रोटोन को 2.0 से मात दी। भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी पुंटा काना गोल्फ के आखिरी दिन दो अंडर 70 के स्कोर के साथ संयुक्त छठे स्थान पर रहे। लाहिड़ी ने कुल 13 अंडर का स्कोर किया। नवंबर 2018 में मायाकोबा गोल्फ क्लासिक के बाद पहली बार वह किसी टूर्नामेंट में शीर्ष दस में रहे हैं।