खेल
22-Aug-2019

1 भारत-वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच गुरुवार से एंटीगुआ में खेला जाएगा। 1 अगस्त से शुरू हुई आईसीसी टेस्ट चौम्पियनशिप में दोनों टीमों का यह पहला मैच होगा। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 17 साल से नहीं हारी है। 2 इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय को अभ्यास के दौरान सिर में गेंद लग गई है. रॉय को यह चोट मंगलवार को अभ्यास के दौरान लगी. तीसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले रॉय की चोट की एक बार फिर से जांच की जाएगी. 3 टेस्ट चौंपियनशिप में भारतीय टीम की जर्सी उन टेस्ट मैचों से अलग होगी, जो खिलाड़ी पहले पहनते थे. इस नई जर्सी में पीछे नंबर लिखी होगी, जो नंबर खिलाड़ी सीमित ओवरों के क्रिकेट में पहनकर खेलते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भी भारत की तरह पहली बार टेस्ट क्रिकेट में जर्सी पहने नजर आएंगे. 4 बीसीसीआई के चयनकर्ता इन दिनों टीम इंडिया का कोचिंग स्टाफ चुनने में व्यस्त हैं. उनके द्वारा चुना गया स्टाफ ही अगले दो साल तक टीम इंडिया के साथ रहेगा. इस बीच, वीरेंद्र सहवाग ने इस चयनसमिति पर ही सवाल उठा दिए हैं. उन्होंने कहा पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले को टीम का मुख्य चयनकर्ता बनना चाहिए. 5 इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के गेंद लगकर चोटिल होने के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा का मामला फिर गरमा गया है। इस मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की तेज बाउंसर स्मिथ को लगी थी। इसे देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने खिलाड़ियों के लिए स्टेम गार्ड हेलमेट अनिवार्य कर सकता है।


खबरें और भी हैं