कलेक्टर बैठक में और आदिवासी गेट में बैठे रहे सचिव की शिकायत करने ग्रामीणों को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत 2 हादसे के बाद हिंदुस्तान युनिलीवर में क्षेत्रवासियों ने बस में लगाई आग बस में युवती को कुचला, मौके पर मौत 3 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ ने दी गणेश उत्सव की बधाई 4 गौरव दिवस की तैयारियों को लेकर नगर पालिक निगम में हुई बैठक मेयर और निगम कमिश्नर ने दिए आवश्यक दिशा निर्दश 5 डॉक्टर संदीप जैन पर कार्रवाई की मांग जिला अस्पताल में एनएसयूआई ने किया विरोध प्रदर्शन जिले में भ्रष्टाचार का बोलबाला है पिछले एक साल में लोकायुक्त के नौ से ज्यादा छापे पड़ चुके है इसके बावजूद भी सरकारी महकमें में रिश्वत लेने से अधिकारी-कर्मचारी परहेज नहीं कर रहे है। अब ग्राम पंचायत सचिव भी जनपद से लेकर जिले तक रुपए भेजने की बात को लेकर खुलेआम रिश्वत मांगने में लगे हुए है। ऐसा ही मामला हर्रई जनपद की ग्राम पंचायत मणि में सामने आया है। जहां के आदिवासी अपनी शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे सुबह 7 बजे से आदिवासी ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंच गए थे जिनका कहना था कि उनके ग्राम में पदस्थ सचिव मनीष धुर्वे मनमाने तरीके से काम करता है। शासन की योजनाओं की कोई जानकारी सचिव के द्वारा नहीं दी जाती है उल्टा योजनाओं का लाभ लेने के लिए सचिव के द्वारा 5 से 10 हजार रुपए तक की खुलेआम डिमांड की जाती है। सचिव कहता है कि हमें जनपद से लेकर जिले तक रुपए भेजने होते है। ग्रामीणों ने सचिव को तत्काल हटाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में लगभग तीन घंटे तक धरना दिया। ग्रामीणों की मांग की थी कि वे कलेक्टर से मिलना चाहते है लेकिन कलेक्टर उस समय जिले के विधायकों के साथ गौरव दिवस की बैठक ले रहे थे। इस बैठक में सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे जिस कारण कलेक्टर ने ग्रामीण आदिवासियों से मुलाकात नहीं की। कलेक्टर बैठक लेते रहे जबकि उनसे मुलाकात की रास्ता देख रहे आदिवासी सडक़ों पर घंटो बैठे रहे। विध्नहर्ता भगवान श्री गणेश के स्थापना दिवस गणेश चर्तुथी के पावन पर्व पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के सांसद नकुलनाथ ने समस्त जनमानस को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें प्रेषित की है। कमलनाथ ने अपने शुभकामना सन्देश में कहा कि श्री गणेश जी की कृपा से सभी कार्य शुभ एवं सफल हो। सांसद नकुलनाथ ने समस्त जनमानस से विनम्र अपील की है कि वे आपदा काल के उपरांत विराजित हो रहे भगवान श्री गणेश के आगमन के पर्व को पूर्ण हर्षोल्लास से मनायें उन्होंने सभी की सुख, शांति व समृद्धि की कामना की है। आगामी 5 सितंबर को होने वाले छिंदवाड़ा गौरव दिवस की तैयारियों के संबंध में आज नगर निगम सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया आगामी 5 सितंबर को छिंदवाड़ा नगर पालिक निगम की स्थापना दिवस तथा शिक्षक दिवस के उपलक्ष में भव्य आयोजन किया जाना है जिसमें छिंदवाड़ा के व्यंजन छिंदवाड़ा की संस्कृति सभ्यता के संबंध में रैली निकाली जाएगी और साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवारजनों को वरिष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा इस उपलक्ष में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जाना है जिसमें देश के प्रख्यात कवि छिंदवाड़ा आएंगे। बैठक में मुख्य रूप से नगर निगम महापौर विक्रम अहके, नगर निगम अध्यक्ष सोनू मागो, निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह सहित सभी सभापति और पार्षदगण मौजूद थे। 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला के इलाज के लिए जिला एनएसयूआई के अध्यक्ष व कार्यकर्ता आज जिला चिकित्सालय के वार्ड नंबर 5 के सामने धरने पर बैठे। एनएसयूआई के अध्यक्ष अजय ठाकुर का कहना है कि जिला चिकित्सालय के महिला वार्ड नंबर 5 में विगत कुछ दिनों पूर्व एक बुजुर्ग महिला जिसका इलाज जिला चिकित्सालय के ऑन ड्यूटी डॉक्टर संदीप जैन द्वारा इलाज नहीं किया गया। जिसका विरोध आज एनएसयूआई ने किया है। वहीं सिविल सर्जन और उनकी टीम ने बताया कि उनके द्वारा मेडिकल कॉलेज के डीन को लेटर जारी किया गया है जिसमें मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर संदीप जैन पर कार्यवाही कर स्पष्टीकरण की मांग की गई है। आगामी 5 सितंबर को होने वाले छिंदवाड़ा गौरव दिवस की तैयारियों के संबंध में आज नगर निगम सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया आगामी 5 सितंबर को छिंदवाड़ा नगर पालिक निगम की स्थापना दिवस तथा शिक्षक दिवस के उपलक्ष में भव्य आयोजन किया जाना है जिसमें छिंदवाड़ा के व्यंजन छिंदवाड़ा की संस्कृति सभ्यता के संबंध में रैली निकाली जाएगी और साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवारजनों को वरिष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा इस उपलक्ष में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जाना है जिसमें देश के प्रख्यात कवि छिंदवाड़ा आएंगे। बैठक में मुख्य रूप से नगर निगम महापौर विक्रम अहके, नगर निगम अध्यक्ष सोनू मागो, निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह सहित सभी सभापति और पार्षदगण मौजूद थे।