क्षेत्रीय
17-Feb-2020

सौंसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति हटाने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. शनिवार को पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सौंसर पहुचे और सीएम कमलनाथ पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि छत्रपति का अपमान नहीं सहेंगे. अगर शिवाजी के सम्मान के लिए खून की एक-एक बूंद भी देनी पड़ी तो पीछे नहीं हटेंगे. अपनी बात को एक बार फिर दोहराते हुए उन्होंने कहा कि टाईगर अभी जिंदा है। उन्होने नगर भ्रमण करते हुए बाजार चौक में एक आम सभा ली और नगर पालिका पहुंचकर शिवाजी प्रतिमा को माल्यार्पण भी किया ।उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और देश महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। उनके साथ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सीताशरण शर्मा और अन्य विधायक भी थे । उन्होंने मंच से महाराष्ट्र की कांग्रेस की शिवसेना - कांग्रेस गठबंधन सरकार पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि आज बाला साहब ठाकरे जिंदा होते तो क्या वह स्वीकार कर लेते शिवसेना शिवाजी महाराज के दिखाए रास्ते पर चलती है। वहीं इससे पहले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान जामसांवली हनुमान मंदिर पहुचे और भगवान हनुमान की पूजा अर्चना कर उनका आर्शीवाद लिया । इस दौरान उन्होंने कहा कि सबके मंगल और कल्याण के लिए प्रार्थना की है। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक साहू , सौंसर के पूर्व विधायक नाना मोहोड़ सहित भाजपा के पूर्व विधायक, पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद थे।


खबरें और भी हैं