1 जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में 20 मरीज भर्ती हैं । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रदीप मोजेस ने बताया कि जिले से कोरोना वायरस के 638 सेम्पल जांच के लिये भेजे गये जिसमें से 531 सेम्पल नेगेटिव पाये गये हैं एवं 61 सेम्पल की जांच लंबित है व 28 सैम्पल रिजेक्ट हुये हैं। जिले में अभी तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाये गये 14 व्यक्तियों में से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है तथा 4 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के ठीक होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है । साथ ही कोरोना वायरस की रिपोर्ट पाजिटिव आने पर 9 व्यक्ति को जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है। जिले में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं पोस्ट आफिस वाली गली रामबाग छिन्दवाड़ा, एकता कॉलोनी वार्ड क्रमांक-3 जुन्नारदेव, पांढुर्णा विकासखंड के ग्राम उत्तमडेरामाल और ग्राम कुर्सीढाना टोला तथा नगरीय निकाय दमुआ के कालीछापर वार्ड क्रमांक-3 नंदन दमुआ पूर्व पंचायत भवन से मकान क्रमांक-254 तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है । 2 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई । सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये यह बैठक दो समूहों में आयोजित की गई । बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश, अतिरिक्त कलेक्टर राजेश बाथम, नगर निगम आयुक्त राजेश शाही, सभी एस.डी.एम. सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान तहसीलदारों, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समय सीमा के प्रकरणों की प्रगति की जानकारी ली गई । 3 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक ली गई इस बैठक में निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से ही छिंदवाड़ा में गाइडलाइन का पालन किया जाएगा 4 पुलिस अधीक्षक छिन्दवाडा, विवेक अग्रवाल तथा कमिष्नर नगर निगम राजेष षाही के निर्देषानुसार नगर निगम अंतर्गत राजस्व टीम एवं पुलिस प्रषासन द्वारा संपूर्ण क्षेत्र में अषोक तिवारी सी.एस.पी. के निर्देषन में मास्क नही पहनने वाले 203 लोगो पर कुल 24800 रूपये का चालान करते हुये जुर्माना किया गया । तथा मास्क पहन्ने की हिदायत दी गई कोरोना संक्रमण के दुष्प्रभाव की संभावना को देखते हुये यह कदम उठाया गया। उक्त कार्यवाही में नगर पालिक निगम टीम में नरेन्द्र मोहोड, महेष प्रसाद साहू, अमित सारवान,अनुप श्रीवास्तव, अनिरूद्ध बैस, तरूण दुबे, पवन सोनी, दीपक सोनी, आयुष्मान बेलसरे एवं दुर्गेष वर्मा षामिल रहें। 5 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सौरव कुमार सुमन ने बताया कि नवीन प्रतिबंधात्मक आदेश के अनुसार आज से संपूर्ण जिले के कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन की अवधि को 30 जून तक बढा दिया गया है जबकि 15 जून 2020 तक के लिये जारी अतिरिक्त दिशा-निर्देशों का पालन भी अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अनुसार अन्तर्राज्यीय बसों का संचालन 07 जून तक बंद रहेगा। जिले में यात्री बसों का संचालन 50 प्रतिशत क्षमता के साथ किया जायेगा। स्कूलए कॉलेज शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। लेकिन 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षायें स्कूल शिक्षा विभाग के प्रसारित कार्यक्रम अनुसार यथावत सम्पन्न की जायेंगी। कलेक्टर कार्यालय द्वारा वैवाहिक कार्यक्रमों के संबंध में पूर्व में जारी आदेश यथावत लागू रहेगा। एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि अति आवश्यक सेवाओं को छोडकर शेष सभी गतिविधियां रात्रि 9 बजे से प्रातरू 5 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगी। 6 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की आगामी आदेश तक के लिये नवीन पदस्थापना की है । यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है । संयुक्त कलेक्टर दीपक वैद्य को जिला कार्यालय छिन्दवाड़ा से सौंसर एसडीएम तथा संयुक्त कलेक्टर ओ.पी.सनोडिया को उपखंड सौंसर से जिला कार्यालय छिन्दवाड़ा, संयुक्त कलेक्टर सी.पी.पटेल को पांढुर्णा से एसडीएम उपखंड चौरई एसडीएम तथा डिप्टी कलेक्टर सुश्री मेघा शर्मा को चौरई के स्थान पर उपखंड पांढुर्णा में एसडीएम पदस्थ किया गया हैजबकिरू संयुक्त कलेक्टर रोशन राय को जुन्नारदेव से अमरवाड़ा एसडीएम और संयुक्त कलेक्टर मधुवंतराव धुर्वे को अमरवाड़ा से जुन्नारदेव में बतौर एसडीएम पदस्थ किया गया है । ब्रेक 7 छिंदवाड़ा में बाहर से आने वाले लोगों के कारण कोरोना पाजिटिव की संख्या एक बार फिर से बढ़ गई है। शनिवार को भेजे गए 34 सैंपल में से 4 सैंपल पाजिटिव आने के बाद जिले में कोरोना पाजिटिवों की संख्या 14हो गई जबकि इनमें 9सक्रिय मामले हैं। मामले बढने के बाद क्षेत्र में हडकंप मचा हुआ है। चार संक्रमितों में दो पांढुर्ना में और दो मोहखेड़ में पहुुंचे हैं। चारो ही मजदूर अहमदाबाद एवं चेन्नई से जिले की तहसील क्षेत्रों में पहुंचे हैं। एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि चारों पहले से ही क्वरांटाइन थे और अब संबंधित क्षेत्र के एसडीएम द्वारा उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री तलाशी जा रही है 8 कोयला खदान शारदा प्रोजेक्ट भूमिगत खदान प्रारंभ करने को लेकर वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड कन्हान क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक मोहम्मद साबिर खान से भाजपा पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट किया भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने आज सोमवार को विधानसभा प्रभारी श्री आशीष ठाकुर के नेतृत्व में वेकोकि कन्हान के सीजीएम मोहम्मद साबिर से मुलाकात कर वेकोलि कन्हान क्षेत्र में भविष्य की परियोजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की, चर्चा के दौरान विधानसभा प्रभारी आशीष ठाकुर ने सीजीएम मोहम्मद साबिर को क्षेत्र की परियोजनाओं को लेकर केंद्र ओर मध्य प्रदेश सरकार से हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। क्षेत्र की अपेक्षाओं की पूर्ति के लिए वेकोलि कन्हान प्रबंधन से परियोजनाओं को गति देने की मांग भी की है। इस अवसर पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष जनपद सदस्य गौरव सिंह, पूर्व अंत्योदय समिति के अध्यक्ष विवेक चन्द्रवंशी ओर युवा नेता सूरज चौधरी उपस्तिथ थे। 9 जुन्नारदेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ए एन एम द्वारा होम कोरन टाइम व्यक्तियों की देखभाल कर रही है। जंगल के ग्राम पिंडरई कला,वनग्राम टेकापार ग्राम में एएनएम शेख रहीशा खान,प्रीति यादव होम कोरेण्टाइन व्यक्तियों का फॉलो अप कर कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय बता रही हैं।इस समय सामु .स्वा.केन्द्र जुन्नारदेव का सम्पूर्ण महकमा चिलचिलाती धूप में कोरोना योद्धा के रूप में बड़ी सक्रियता से अपने कर्तव्य का पालन कर रहा है। दल के सदस्यों का सतत मार्गदर्शन, उत्साहवर्धन बी ई ई एस पी डढोरे एवं नेतृत्व बी एम ओ डॉ आर आर सिंह का रहता है। 10 छिंदवाड़ा में मोदी जी की सरकार को 1 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर में विभिन्न वार्डों में कोरोना से लड़ने हेतु प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथी दवाओं का वितरण किया पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा ने जानकारी दी कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी के रूप में तेजी से फैलता जा रहा है इसके रोकथाम हेतु सावधानी के साथ साथ आयुर्वेदिक होम्योपैथिक दवाइयों से भी प्रयास जारी है 11 छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ द्वारा आज मंडी प्रांगण में सभी उपस्थितों के लिए ठंडे पानी का स्टाल लगाया गया यह सेवा अब निरंतर चालु रहेगी जिसका लोकार्पण मंडी सचिव अशोक डहरिया द्वारा संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला , आशु तोश डागा , अशोक संचेती एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकुर शुक्ला की उपस्थिति में किया गया उक्त कार्यक्रम के पश्चात अंकुर शुक्ला के साथ मिल के सभी व्यापारी तथा मंडी सचिव ने सरकार के आयुष विभाग द्वारा त्रिकुट काढ़े का निशुल्क वितरण हमालो तथा किसानो को कोरोना वायरस से बचने हेतु किया गया । 12 कोरोना वायरस महामारी की विषम स्तिथि में शांति के परम उद्देश्य से शांति कुञ्ज हरिद्वार के निर्देशन में गायत्री प्रज्ञा मंडल रामाकोना के तत्वाधान में ग्राम के 185 घरों में गृहे- गृहे गायत्री यज्ञ कार्यक्रम दिनांक 31ध्5ध्2020 दिन रविवार को संपन्न हुआ द्य इसके अंतर्गत परिजनों ने लॉकडाऊन का पूर्ण पालन करते हुए गायत्री महामंत्र से एंव महामृत्युंजय मन्त्र से यज्ञ भगवान को आहुति समर्पित की द्य ब्रेक 13 सौसर बीते दिनों कृषि मंडी मैं किसानों के कपास की खरीदी धीमी गति तथा किसी कारण वश मंडी समिति की सूचना के बाद तीन दिन कपास खरेदी नही होने होने को लेकर सौसर के भूतपूर्व विधायक अजय चौरे, एवं वर्तमान विधायक विजय चौरे, द्वारा भाजपा पुर्व विधायक नानाभाऊ मोहोड, एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री व देश के प्रधानमंत्री को लेकर की गई गाली गलौज व अप शब्दो की टिप्पणी पर आज भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा तहसील कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया, एवं तत्काल वर्तमान विधायक विजय चौरे, एवं पूर्व विधायक अजय चौरे पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई, जिसमें प्रशासन की ओर से तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला एवं एसडीओपी एस पी सिंह, पुलिस थाना प्रभारी सियारामसिंह गुर्जर सौंसर के द्वारा 3 दिन का समय मांगा गया, 14 विश्व तंबाकू निषेध दिवस को एक पखवाड़े के रूप में आज से जिसका जन जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ सोशल मीडिया के माध्यम से किया जा रहा है इस संदेश को जन-जन तक एनएसएस के स्वयंसेवकों के माध्यम पहुंचाया जाए और इस मुहिम में सक्रिय सहभागिता देते हुए लोगों को स्वास्थ्य रहने की एनएसएस इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रो रविंद्र नाफड़े के मार्गदर्शन में सोशल मीडिया पर जागरूकता कार्यक्रम निरंतर प्रतिदिन डेनियलसंन डिग्री कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं इंडियन डेंटल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में युवाओं को जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा है। 15 कृषि उपज मंडी में सफाई का कार्य कर रही महिलाओं द्वारा आज झुग्गी झोपड़ी कांग्रेश महिला द्वारा इन महिलाओं को आर्थिक सहायता हेतु कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया 16 विवेकानंद विचार मंच द्वारा आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें प्राइवेट स्कूल में पढ़ा रहे शिक्षकों को वेतन प्रदान किए जाने को लेकर संस्थान द्वारा ज्ञापन सौंपा । 17 मांग मातंग समाज और जिला बैंड एसोशियन द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया जिसमेंअनुरोध किया गया है समाज के बेरोजगार लोगो को विवाह में बैड पार्टी को सम्मिलित करने की मांग की है। 18 जिले में सकारात्मक सोच विचार धारा के अंतर्गत सोशल मीडिया के माध्यम से विगत 9 वर्षों से निरंतर जागते रहो ग्रुप खून के खून का रिश्ता ग्रुप के नाम से मानव सेवा, गौ सेवा, बेटी बचाओ एवं पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे हैं। समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने बताया इस भीषण गर्मी में जंगलों में जल स्त्रोत सभी सूख गए हैं जंगली वन्य जीवो के पीने का पानी मुहैया नहीं हो पा रहा था। इनके कंठ की प्यास बुझाने के लिए हमने स्थाई कंक्रीट पानी के टाँके का निर्माण किया है। इस टाँके में 5 से 7 टैंकर पानी भरा जा सकता है। जिससे इनकी प्यास बुझ जाएगी और इन वन्य पशुओ को गाँव या शहर नहीं आना होगा। 19 जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर ने छिन्दवाडा रेलवे स्टेशन मे रेलवे डॉक्टर को समस्त रेल प्रबंधन के समक्ष कोविड 19 की प्रारंभिक स्क्रीनिंग किट प्रदान की और बताया कि यात्री ट्रेनो की आवाजाहि धीरे-2 शुरू की जा रही है ऐसे मे कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने ये स्क्रीनिग किट मील का पत्थर साबित होगी .इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू नगरनिगम सभापति अभिलाष गौहर जी भाजयूमो के पूर्व अध्यक्ष संतोष पटेल जी उपस्थित थे