क्षेत्रीय
13-Aug-2022

50 होनहार विद्यार्थियों का खर्चा उठाएंगे नकुलनाथ स्थानीय करण होटल में आयोजित हुआ कार्यक्रम चार फाटक में निकला भुजलिया जुलुस रथ पर सवार होकर निकले आल्हा ऊदल और वीर योद्धा कलेक्टर ने की हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने की अपील कलेक्ट्रेट बंगले में लहराया तिरंगा पुलिस ग्राउंड में हुई स्वतंत्रता दिवस परेड की फाइनल रिहर्सल और अमृत महोत्सव के तहत भाजपा ने किया पौधरोपण स्थानीय करण होटल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ ने जिले के 50 होनहार एवं जरूरतमंद चयनित विद्यार्थियों से मिलकर उन्हें चयन पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि विकास सड़क, पुल, पुलिया तो बन जाएगी। लेकिन छिन्दवाड़ा जिले के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा एवं रोजगार के अवसर प्रदान करना मेरी प्राथमिकता है। सांसद नकुलनाथ ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान नेताद्वय ने सोनी कम्प्यूटर एजुकेशन के निर्वाचित इंस्टिट्यूट प्रेजिडेंट शिवम शर्मा एवं कक्षा प्रतिनिधियों को शपथ दिलवाई। रेनेसॉ यूनिवर्सिटी इंदौर के समन्वयक ललित जादौन ने छिन्दवाड़ा विकास का मॉडल है कमलनाथ स्वयं एक यूनिवर्सिटी है। इनसे जितना सीखा जाये उतना कम है। वर्ष 700 से अधिक आवेदित विद्यार्थियों का सोनी कॉलेज कैंपस में इंटरव्यू आयोजित कर और 50 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। जिनका सम्पूर्ण शिक्षण शुल्क का वहन नकुलनाथ एवं कमलनाथ के द्वारा किया जावेगा। चार फाटक स्थित संतोषी माता मंदिर से शनिवार को विशाल भुजलिया का जुलूस निकला। जिसमें भगवान शिव की मनोहर झांकी के साथ आल्हा उदल की झांकी भी बनाई गई थी। भुजलिया जुलुस में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। भुजालिया जुलुस को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा खासी व्यवस्था की गई थी। भुजालिया जुलुस का शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया। इस भुजलिया चल समारोह में विभिन्न वाद्य यंत्रों के साथ नगर व अन्य समीपस्थ जिलों के अखाड़ों के शानदार प्रदर्शन के साथ वीर आल्हा, वीर उदल, पृथ्वीराज चौहान व चंद्रावली का डोला विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के द्वारा 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ते हुए कलेक्ट्रेट बंगले में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। इस मौके पर कलेक्टर ने सभी जिले वासियों से हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने की अपील की। पुलिस ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस परेड की फाइनल रिहर्सल की गई। जिसमें ध्वजारोहण एडीएम ओपी सनोड़िया के द्वारा करते हुए परेड की सलामी ली गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, एसपी विवेक अग्रवाल सहित सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ ने आज कलेक्ट्रेट के सामने स्थित डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी परिसर में वृक्षारोपण किया।आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू और भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संतोष साहू के नेतृत्व में उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम संम्पन्न हुआ। फर्स्ट स्टेप स्कूल के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने ग्राम खापाभाट में एनएसएस इकाई के तत्वाधान में तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें सभी क्षेत्रवासियों से अपने घरों में तिरंगा लगाने की अपील की गई है। प्राथमिक शाला खाताभाट में स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा पौधरोपण भी किया गया।कार्यक्रम में रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी सुनीत शर्मा ,महिला कार्यक्रम अधिकारी शिवानी श्रीवास्तव , शाला प्राचार्या रुचि साव, स्कूल कोर्डिनेटर रश्मि बताबिया , सूची जैन , दक्षिता मेहता एवम प्राथमिक शाला खपाभाट के श्री वर्मा जी मौजूद रहे । एडीफाई स्कूल के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों और मुख्य बाजारों में हर घर तिरंगा अभियान से लोगों को जुड़ने अपील की गई। स्कूल स्टाफ और विद्यार्थियों के द्वारा इस अवसर पर 1 हजार निशुल्क राष्ट्रीय ध्वज का वितरण भी किया गया। नगर के नागपुर रोड स्थित अरिहंत इंटरनेशनल एकेडमी में आज से तीन दिवसीय स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षागठ आजादी के अमृत महोत्सव का मंगलमय शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर संस्था के संजीव जैन, दीपकराज जैन, ब्रजेश महेश्वरी, रविशंकर माथुर, विजेंद्र इंदुरकर सहित स्कूल स्टाफ और स्टूडेंट मौजूद रहे। हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन लगातार जुटा हुआ है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान और अंकुर अभियान को लेकर अधिकारियों की बैठक ली गई।जिसमें उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर इसे अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई है। राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रप्रेम की भावना को लेकर गांधी गंज व्यापारी मंडल के द्वारा विशाल वाहन तिरंगा रैली निकाली गई। जिसमें गांधी गंज के सभी व्यापारी, क्षेत्रीय नागरिक और महिलाएं भी शामिल हुई। कोर्ट परिसर मे शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया। आज लोक अदालत में कई प्रकरणों पर समझौते हुए। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे छिन्दवाडा रेलवे स्टेशन मे नागपुर डिवीजन द्वारा हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने एक बोर्ड भेजा गया है। जिसे सबसे मोबाइल से स्केन करके तिरंगा अभियान से जुड़ने कहा गया है।और इसका मुख्य उददेश्य लोगो को घर मे तिरंगा लगाने के लिये प्रेरित करना है। ये अभियान 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा।इस अभियान का आगाज रेलवे स्टेशन मे नागपुर डिवीजन की डी आर यू सी सी सदस्य अर्चना ठाकुर द्वारा किया गया।


खबरें और भी हैं