क्षेत्रीय
चयनित शिक्षक मध्य प्रदेश में भाजपा की शिवराज सरकार से नाराज हैं । उनकी नाराजगी इस कदर है कि शिक्षक सैकड़ों की संख्या में शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय जा पहुंचे इतना ही नहीं सरकारी शिक्षकों ने प्रदेश भाजपा कार्यालय के अंदर ही डेरा डाल दिया और धरने पर बैठ गए । चयनित शिक्षकों की मांग है कि उन्हें नियुक्ति दी जाए । इस दौरान प्रदर्शनकारी चयनित शिक्षकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा से मिलने की मांग भी की ।