क्षेत्रीय
03-Feb-2020

1 देनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को बिना शर्त के नियमित करने सहित विभिन्न मांगो को लेकर कर्मचारी संगठन ने नगरीय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। आज उन्होने कार्य़ालय के बाहर प्रदर्शन किया । 2 जबलपुर भगत मानव सेवा समिति द्वारा आज विजयनगर दीनदयाल चौक में एक भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया जिसमें नशा मुक्ति का संदेश देते हुए आज उन्होंने परिवार को जोड़ने की बात कही जिसमें काफी दूर-दूर से लोग जुड़े हुए हैं 3 वीकल फैक्ट्री जबलपुर को सेना ने वाटर बाउजर तैयार करने बड़ा ऑर्डर दिया है। एक साथ करीब 450 वाटर बाउजर का उत्पादन होगा। इनकी कीमत लगभग 100 करोड़ रुपए होगी। वाहनों का इंडेंट ऑर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड से मिल गया है। इसका सीधा फायदा फैक्ट्री में वर्कलोड के रूप में होगा। इससे पहले भी फैक्ट्री को दो किलोलीटर वाले 310 से ज्यादा वाटर बाउजर का इंडेंट भी देश की सेना से हासिल हुआ था।


खबरें और भी हैं