खेल
12-Aug-2019

1 वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल ने भारत के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में उतरते ही इतिहास रच दिया. क्रिस गेल वेस्टइंडीज के लिए न सिर्फ 300 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बने बल्कि वह ब्रायन लारा को पीछे छोड़ते हुए इंडीज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. 2 कप्तान विराट कोहली (120) और भुवनेश्वर कुमार ( 4 विकेट) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे मैच में आसानी से हरा दिया है. पहले वनडे की तरह दूसरे वनडे मैच के दौरान भी बारिश हुई, लेकिन इससे मैच के नतीजे पर असर नहीं पड़ा. 3 वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 68 गेंदों में 71 रनों की शानदार पारी खेली. अय्यर ने अपनी इस पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया.इस मैच में श्रेयस अय्यर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. 4 बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज तमीम इकबाल ने बोर्ड से कुछ समय के लिए आराम मांगा है. एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, तमीम ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के इसी महीने की शुरुआत में आराम की मांग रखी थी जिसे बोर्ड ने मंजूर कर लिया है. 5 भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के चयन में कुछ दिनों की देरी हो सकती है क्योंकि तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति कोच पद के लिए इंटरव्यू 15 अगस्त के बाद लेगी. पहले जो खबरें थी उनके मुताबिक कोच पद के लिए इंटरव्यू 13 से 14 अगस्त को होने की संभावना थी.


खबरें और भी हैं