1#ईपीएफओ की तरफ से एक बार फिर #पीएफ जमा पर घोषित #8.5ः ब्याज #दर में #कटौती की जा सकती है. #2019 - #20 के लिए घोषित #ब्याज #दर 5 साल में सबसे #कम है. 2एक अनुमान के मुताबिक #डिजिटल #प्लेटफॉर्म पर फिल्मों को लागत से #डेढ़ से #2 #गुना ज्यादा #रकम मिल रही है. यहां #फिल्म डूबने का #चांस नहीं है लेकिन #मुनाफा तय है. कई #कम #बजट की #फिल्मों ने #करोड़ों कमाए हैं. 3#डीजल #वाहनों की भागीदारी #58ः से घटकर #15ः पर आ गई है.# #डीजल की कीमतों में लगातार #वृद्धि और #पेट्रोल-#डीजल कीमत का अंतर #घटने के कारण लोग #पेट्रोल #वाहन ज्यादा #खरीद रहे हैं. 4#ग्रामीण क्षेत्रों से आ रही #डिमांड के कारण #देश की #अर्थव्यवस्था को #सहारा मिल सकता है. यह अनुमान #सिटी #ग्रुप की एक #रिपोर्ट में लगाया गया है. 5#देश में #कोरोना के कारण #एडवांस #टैक्स #संग्रह #76ः तक गिर गया है. किंतु #डायरेक्ट #टैक्स 31ः ही #कम हुआ है.