क्षेत्रीय
01-Sep-2020

1 एक दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा आए सांसद नकुलनाथ ने जिले के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का हेलीकाप्टर से हवाई दौरा करके तबाही का मंजर देखा तो उन्होने कहा कि पूरे प्रदेश में बारिश से सबसे अधिक तबाही छिंदवाड़ा में ही हुई है। और वे छिंदवाड़ा जिले के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए मुख्यमंत्री से विशेष राहत पैकेज की मांग करेगे। सांसद नकुलनाथ ने क्षति का आंकलन किया। अतिवृष्टि से पीडि़त किसानों व आमजनों से उनका दर्द जाना, समझा ओर भरपूर सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। सांसद ने पांढ़ुर्ना, चांदामेटा, अमरवाड़ा ओर चौरई क्षेत्र में हुई तबाही का जायता लिया। उन्होने इस दौरान पीडि़तों और प्रभावितों से बात की। मकान, पशुधन एवं फसलों की नुकसानी के बारेज में जानकारी ली। अपने प्रिय सांसद को अपने बीच पाकर पीडि़त किसानों ने भी खुलकर अपनी तकलीफों को बयां किया। सांसद ने स्थल पर उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी को भी बार बार निर्देश दिए कि वे तत्काल स्थल निरीक्षण कर किसानो को हुयी क्षति का आंकलन प्रस्तुत करे। 2 चांदामेटा में किरण डेहरिया उनकी पुत्री साक्षी डेहरिया व भतीजे आदित्य की छत ढहने से हुयी मृत्यु से व्यथित संवेदनषील सांसद नकुलनाथजी ने चांदामेटा पहुंचकर परिवार की एक मात्र शेष बेटी संध्या से भेंटकर उसका हाल जाना और कहा कि वे उसके संरक्षक है और जब भी कोई भी आवष्यकता होगी वह अधिकारपूर्वक उन्हे अवगत कराये। सांसद नकुलनाथ ने बेटी संध्या को व्यक्तिगत तौर पर 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की। 3 जिले के सांसद नकुल नाथ पांढुर्ना पहुंचे समय से आधा घंटा पहले पहुंचे। सांसद द्वारा विकासखंड के ग्राम पारडी निवासी किसान यशवंत बारंगे के अति वर्षा के कारण नुकसान हुए खेत में पहुंचे जहां उन्होंने नुकसान का जायजा लिया इसके बाद विगत दिनों युवा कांग्रेसी की मौत होने पर उनके घर जाकर परिवार को सांत्वना दी नगर में डंपयार्ड स्थानांतरण भ्रष्टाचार एवं सहकारी समिति के गबन के मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाने की बात कही । 4 कलेक्टर सौरव कुमार सुमन ने आज कलेक्टर सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि हाल में ही हुई यह बारिश पिछले 58 सालों के बाद छिन्दवाड़ा में हुई है इसके पूर्व 1962 में हुई थी। जिसमे 500 से अधिक मकान ध्वस्त होंगये, 5000 लोग बेघर हो गए। 1000 से अधिक पशु मर गए। 6 लोगों को वायुसेना ने बचाया और 5 लोगो की मौत इस त्रासदी में हुई जिसमें 4 लोग मकान के नीचे दबने से और 1 महिला की मौत डूबने से हुई। उंन्होने बताया कि राहत कार्य शुरू किए जा चुके है।3000 विस्थापित लोगो के लिए दैनिक जरूरत की चीजे भेजी जा रही है मकानों के लिए सुरक्षित जगह का ले आउट तैयार हो चुका है, पीड़ित लोगों को अब से बेहतर व्यवस्था देने का प्रयास करते हुए 2-3 महीने में इतनी अच्छी व्यवस्था दिया जाएगा कि वह इस दर्द को भुला सके। इस काम मे पूरा प्रशासन लगा हुआ है। 5 स्वदेशी स्वावलंबन संघ भारत द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण धरती मां जहर मुक्त अभियान के तहत पूरे देश भर सहित छिंदवाड़ा शहर में गोबर गोमूत्र से बनाए हुए श्री गणपति महाराज स्थापित किए गए थे आज अनंत चतुर्थी के अवसर पर उनका विसर्जन, अपने अपने घरों में किया गया और उनकी मिट्टी का प्रयोग गमलों में किया जाएगा इस तरह से सभी पर्यावरण मित्रों ने श्री गणपति भक्तों ने संदेश देते हुए आने वाले वर्षों में सभी अपने घरों में गोबर और गोमूत्र से निर्मित गणेश जी की स्थापना कर पर्यावरण को बचाने में सहयोग प्रदान करें जय हिंद जय भारत विसर्जन कार्यक्रम में पर्यावरणविद् राजेश शर्मा स्वदेशी एवं रत्नेश शर्मा ,जितेन शर्मा ,सुंदर लाल नागवंशी, अरविंद पटेल, रविंद्र सिंह कुशवाह आदि लोग उपस्थित थे 6 छिंदवाड़ा जिले के चौरई वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत पेंच नेशनल पार्क के बफर जोन मैं शामिल मंडरिया गांव मैं खेत से वापस काम करके जा रहे 3 मजदूरों पर गाँव से लगे पार्क के जंगल से निकलकर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया था । जिसके बाद तत्काल वन अमला मौके पर पंहुचा और उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है जिसमे 3 मजदूरों को हाथ, पैर और जांघ मैं गंभीर चोट आई है जिन्हे तत्काल जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया जिनका इलाज जारी है  7 बाढ़ ग्रस्त गांवों का दौरा कर पीड़ित परिवारों को मदद करने के उद्देश्य से भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता अतिवृष्टि से पीड़ित परिवारों के रोटी, कपड़ा और मकान की व्यवस्था करने में लगे हुए है । भाजपा कार्यकर्ताओं ने चौरई विधानसभा के ग्राम कौवाखेड़ा, बेलगांव, नोरीबर्रा, बांडीढाना, खैरघाट, चांद, आमटा, रमपुरी टोला, बादगांव पहुंचकर बेघर हुए 500 परिवारों के 2500 सदस्यों को गर्म कपड़े, साड़ियाँ, बच्चों के कपड़े, फुल पेंट, शर्ट,कम्बल,शाॅल वितरित किए ।। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंशी, भाजपा नेता योगेश सदारंग, अनुज पाटकर, संजय पटेल, रोहित पोफली, कमलेश वर्मा, तरूण मल्होत्रा, रिंकू मिगलानी, संजय अग्रवाल, नितिन खण्डेलवाल, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित थे । 8 कोरोना संक्रमण के कारण अब तक जिले के 7 लोगो की मौत हो चुकी है। 365 मरीज ठीक हो चुके है। जबकि 8 पॉजिटिब मिलने के बाद कुल संख्या अब 467 हो चुकी है। हालाकि आईसोलेशन में अब भी 95 मरीज इलाज करवा रहे है और 982 सैम्पलों की रिपोर्ट शेष है। 8 चौरई और चांद तहसील क्षेत्र में करीब साढ़े 5 सौ परिवार बाढ़ से प्रभावित हुए है कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश सहित पूरा प्रशासन पीड़ितों को राहत पहुचाने के कार्य जुट गया है। पीड़ित परिवारो को रहने के लिए तम्बू सहित बर्तन का सेट, किराना सामग्री, बिस्तर का पूरा सेट , राहत राशि सहित अन्य राहत दो दिन के भीतर पहुचा दी गई है। मंगलवार को कलेक्टर , जिप सीईओ सहित अन्य अफसरों ने अपने हाथों से पीड़ित परिवार को राहत सामग्री वितरित की। 9 जुन्नारदेव पुलिया निर्माण के लिए स्थानीय लोगों द्वारा छतिग्रस्त पुलिया के पास ही तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा । पंचशील कॉलोनी टाटरवाड़ा केवलारी पहुँच मार्ग पर स्थित पुलिया भारी बरसात की बाढ़ से अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो गई है| पुलिया की दयनीय स्थिति के स्थायी समाधान हेतु आम जनता के द्वारा मांग की गई| जिसके लिए रास्ता रोक कर अस्थायी चक्काजाम किया गया था| जिसके चलते प्रशासन तुरंत हरकत में आया | जुन्नारदेव तहसीलदार कमलेश नीरज व थाना प्रभारी राजेन्द्र बिसेन नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू उपयंत्री देवेंद्र डेहरिया व विद्युत विभाग के डिक्सन सिंग द्वारा मोके पर पहुँच स्थिति को नियंत्रण में किया |इस दौरान वार्डवासियों में राहुल अमूलये,विशेष चौरसिया,अमरदीप राय,राजेश कौशल व बड़ी संख्या में कॉलोनी वासी उपस्थित थे 10 सौसर प्राइवेट बस चालक परिचालक ने आर्थिक सहायत देने अनुविगगीय अधिकारी को ज्ञापन दिया। प्राइवेट बस चालक परिचालक संघ ने मुख़्यमंत्री को सहायता हेतु ज्ञापन दिया है ज्ञापन में मुख़्यमंत्री से सहायता एव रोजगार प्रदान करने कि मांग की है साथ ही मांगे पूरी न होने पर सम्पूर्ण प्राइवेट बस चालक सात दिन के बाद धरने पर बैठने की चेतावनी दी है ! ज्ञापन देने में निज़ाम अंसारी, छोटू कटारिया, नितीन ढोबले, राजेश राउत, आश्विन ढोबले, सत्तार खान, रवि बागड़े,इक्कू खान, जायेद कुरैशी, उपस्थित थे। 11 जुन्नारदेव क्षेत्र में बीएसएनल से आम लोगों को  विभाग से संबंधित  कार्य कराने  के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है |बी एस एन एल के उपभोक्ताओं ने बताया कि   कार्यालीन समय पर  जाने पर भी  कार्यालय  बन्द ही रहता है |लोगों को  विभाग से संबंधित  कार्य एवं सिम कार्ड रिप्लेसमेंट  कराएं जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है|  12 कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन द्वारा सार्वजनिक तालाबो नदियों में मूर्ति विसर्जन पर रोक को देखते हुए स्थानीय वार्ड नम्बर 18 , सुकलुढाना क्षेत्र में हरीश तिवारी और उनके परिवार द्वारा गणेश विसर्जन का उत्सव घर पर ही कुंड निर्मित कर किया गया। वहीं गुलाबरा निवासी बिट्टू मंडराह के परिवार द्वारा कूलर के टब में गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया 13 निर्धारित समय से पहले माचागोरा बांध में पानी को स्टोर नही किया जाता। पिछले दिनो हुई बारिश के बाद डेम के 8 गेट खोल दिये गए थे लेकिन बारिश बन्द हुई तो 7 गेट अब बन्द है , और एक गेट से एक गेट से 340 से 350 मिलीयन क्यूबिक मीटर पानी छोड़ा जा रहा है । बता दे कि अब माह सितम्बर तक में जितना पानी डेम में रखना है उतना छोड़कर शेष पानी निकाल दिया जाएगा। 14 आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी घर घर जाकर आक्सिमित्र अभियान चलाएगी। लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी। जिसको लेकर चंदन गांव स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय में बैठक संपन्न हुई। और निर्णय लिया गया कि 1 सितम्बर से यह अभियान आक्सिमीटर लेकर कार्यकर्ता चलाएंगे। 15 आज भी शहर के कई लोगों ने घर पर ही अपने अपनी व्यवस्थाओं के अनुसार कुंड बना कर तो किसी ने अपने कुएं में ही विसर्जन किया। लोगों ने बड़े ही धूमधाम से परिवारिक माहौल में लोगों के द्वारा भजन कीर्तन करते हुए गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के नारे लगाते हुए भगवान गणेश का विसर्जन किया। 16 शहर का प्रसिद्ध छोटा तालाब जिसके कुंड में शहर भर के प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है । कोरोना को देखते हुए मध्यप्रदेश शासन द्वारा यह आदेश किए गए हैं कि संयुक्त रुप से घर के लोग भी घर पर ही गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन करें इसके लिए दो दिनों से पुलिस को नगर निगम की टीम द्वारा तालाब के पास एहितयात बरती गई। प्रशासन सहित व्यवस्था में तैनात रहे दीपक त्रिपाठी नायब तहसीलदार दीपक त्रिपाठी ने बताया कि शाषन के आदेश के अनुसार लोगो की इस बार तालाब में विसर्जन से प्रतिबंधित किया गया है 17 शहर के लोगों ने नए नए तरीके से विसर्जन कुंड बनाकर गणपति क़्क़ विसर्जन किया। कई लोगो ने तो ट्रैक्टर ट्रॉली में ही विसर्जन कुंड बनाकर संयुक्त रूप से क्षेत्र वासियों द्वारा वार्ड नंबर 3 गली नंबर 3 गुलाबरा क्षेत्र में संयुक्त रूप से गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया कोरोनावायरस नियमों को मानती हो प्रशासन द्वारा जो गाइडलाइन तैयार की गई कई लोग उसका पालन करते हुए भी दिखाई दिए। 18 शहर के वार्ड न 29 के छेत्रवासियो द्वारा इस बार कोरोना महामारी के चलते प्रशासन द्वारा जारी गाईडलाईन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इको फ्रेंडली तरिके से गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया, छेत्र के युवाओ द्वारा महागौरी मंदिर के सामने स्थित खुले मैदान में लोगो की सुविधा और विसर्जन के लिए कृत्रिम कुंड का निर्माण कराया गया था, आस पास रहने वाले लोगो द्वारा घरो में स्थापित गणेश प्रतिमाओं को इसी कुंड में विसर्जन किया गया


खबरें और भी हैं